<p>देश की राजधानी दिल्ली में Mrs India 2022-23 का आयोजन किया गया. इस Event में भारतीय विवाहित महिलाओं को अपनी सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. Jyoti Arora ने इस साल ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मौके पर ‘मिसेज इंडिया’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वीन्स और रनिंग क्वीन्स के साथ स्पॉन्सर भी मौजूद थे.</p>
Source link
