Murali Vijay Raised A Controversy About Sanjay Manjrekar And Said Some Ex Mumbai Cricketer Can Never Appreciate South Indian Cricketers | Murali Vijay


Murali Vijay Controversy: भारत के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय ने कुछ ही दिन पहले संन्यास की घोषणा की थी और अब उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसने भारतीय क्रिकेट जगत में एक नया विवाद पैदा कर दिया है. अब से कुछ देर पहले ही पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय ने एक ट्वीट किया और संभवत: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर पर कथित तौर एक नया आरोप लगाया है.

मुरली विजय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण भारत के खिलाड़ियों की तारीफ नहीं कर सकते. अपने इस ट्वीट में इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और संजय मांजरेकर को टैग किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ हैशटैग लिखे, जिसमें उन्होंने लिखा थोड़ा प्यार दिखाएं (#showsomelove), बराबरी (#equality), सभी के लिए अच्छा खेल (#fairplayforall).

मुरली विजय की ट्वीट ने खड़ा किया विवाद

इस ट्वीट को करने के बाद ही ट्विटर पर बवाल मच गया और कुछ ही घंटों में यह ट्वीट वायरल भी हो चुका है. मुरली विजय के इस ट्वीट से साफ तो नहीं हुआ कि उन्होंने संजय मांजरेकर पर ही आरोप लगाए हैं या नहीं और ना ही उस बात का खुलासा हो पाया, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने ऐसा ट्वीट लिखा. हालांकि, उनके इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लोगों ने कमेंट में इस विवाद का जिक्र किया है.

फैन्स ने एक आंकड़े का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर अटैच करते हुए लिखा कि, हां, जब यह आंकड़ा टीवी पर दिखाया गया तो संजय मांजरेकर ने मुरली विजय के लिए एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन रोहित शर्मा की लगातार तारीफ करते रहे.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे नागपुर टेस्ट के दौरान टीवी पर दिखाए गए इस आंकड़े में घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से बेस्ट कनवर्जन रेट वाले खिलाड़ियों की बात हो रही थी. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुरली विजय का नाम था, जिनका कनवर्जन रेट 60% है. वहीं, रोहित का नाम चौथे नंबर पर मौजूद थे.

शायद इसी बात की वजह से मुरली विजय ने ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, इस ट्वीट पर लोगों के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोग मुरली विजय के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि क्या उन्होंने उस लिस्ट में मौजूद किसी और खिलाड़ी का नाम लिया. चूंकि सिर्फ रोहित शर्मा उस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे तो इसलिए सिर्फ उनका नाम लिया गया. 

बहरहाल, कमेंट्री के दौरान विवाद पैदा करना संजय मांजरेकर के लिए नई बात नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है. एक बार कमेंट्री के दौरान उन्होंने रविंद्र जडेजा को बिट्स एंड पीसेज वाला ऑलराउंडर खिलाड़ी कहा था, जिसका जवाब जडेजा ने भी ना सिर्फ ट्विटर के जरिए जवाब दिया था बल्कि अपने दमदार ऑलराउंडर खेल के जरिए भी मांजरेकर को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Century: नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान



Source link