Nawazuddin Siddiqui अपने स्टाफ के साथ करते हैं मारपीट! एक्टर के भाई शमास ने पेश किया ये सबूत



<p style="text-align: justify;"><strong>Shamaas Siddiqui On Nawazuddin Siddiqui:</strong> नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हुए हैं. पत्नी आलिया सिद्दीकी उन पर एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं. हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आलिया के आरोपों पर जवाब दे चुके हैं. इस बीच भाई शमास सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए&nbsp; नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाया है कि वह अपने स्टाफ को मारते-पीटते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शमास ने नवाजुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शमास सिद्दीकी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वॉइस रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिसमें सुना जा सकता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मैनेजर कॉल पर बता रहा है कि एक्टर ने अपने स्टॉफ के एक लड़के थप्पड़ मारा है. शमास का कहना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी रोज अपने स्टाफ की पिटाई करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Got this video as a gift of <a href="https://twitter.com/hashtag/Holi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Holi</a> 🤣…As per routine, <a href="https://twitter.com/hashtag/NawazuddinSiddiqui?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NawazuddinSiddiqui</a> beats his staff &ndash; his manager is telling that he hit his boy for the second time.<br />Although this donkey has also been beaten in the airport and office.<br />Its proper video will be released<br /><br />Great Man&hellip; <a href="https://t.co/Ztv0WxyGjX">https://t.co/Ztv0WxyGjX</a> <a href="https://t.co/CRv4fUNC2H">pic.twitter.com/CRv4fUNC2H</a></p>
&mdash; Shamaas Nawab Siddiqui (@ShamaasNS) <a href="https://twitter.com/ShamaasNS/status/1633055061214412805?ref_src=twsrc%5Etfw">March 7, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शमास ने ट्विटर पर शेयर किया सबूत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शमास ने वॉइस रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘होली में एक गिफ्ट के तौर पर मिला. रूटीन के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने स्टाफ को पीटते हैं. उनका मैनेजर बता रहा है कि उसने स्टाफ के लड़के को दूसरी बार मारा है. हालांकि, इस गधे को &nbsp;एयरपोर्ट और ऑफिस में भी पीटा गया है. इसका प्रॉपर वीडियो जारी किया जाएगा. ग्रेट मैन #विवादित पुरुष’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नवाजुद्दीन ने आलिया के आरोपों पर दिया जवाब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी के अरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था. उन्होंने आलिया के सभी अरोपों खारिज करते हुए कहा कि ‘मेरा और आलिया का डिवोर्स हो चुका है. हम कई सालों से अलग रहे हैं. मेरे बच्चों को पिछले 45 दिन से घर में बंद किया हुआ है. वो दुबई में पढ़ते हैं और स्कूल नहीं जा पा रहे. मुझे लगातार उनके स्कूल से नोटिस मिल रहे हैं’.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आलिया कर रही मेरे करियर को बर्बाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नोट शेयर करते हुए बताया कि वह करीब दो साल से 10 लाख रुपये हर महीने आलिया को दे रहे हैं. इसके अलावा बच्चों की फीस, मेडिकल और ट्रैवल का भी खर्चा भी एक्टर उठा रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि वह आलिया के लिए मुंबई में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट भी खरीदे थे इसके बावजूद वह उनका करियर बर्बाद करने में जुटी हुई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Kiara Sidhartha First Holi: पहली होली पर कियारा के प्यार में डूबे सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर शेयर कर लिखा ये कैप्शन" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kiara-advani-sidharth-malhotra-first-holi-celebration-photos-videos-2352511" target="_self">Kiara Sidhartha First Holi: पहली होली पर कियारा के प्यार में डूबे सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर शेयर कर लिखा ये कैप्शन</a></strong></p>



Source link