<p style="text-align: justify;"><strong>Nawazuddin Siddiqui Divorce: </strong>बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी आलिया ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. हाल ही में नवाज ने पूर्व पत्नी आलिया और अपने भाई पर 100 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका था. अब इस केस के सेटलमेंट को लेकर आलिया के वकील का रिएक्शन सामने आया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेटलमेंट की हो रही कोशिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आलिया के वकील एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने वकीलों के माध्यम से मुझे समझौते की शर्तों का एक प्रारूप भेजा है. वही कल शाम भेजा गया था. मैं अब अपने मुवक्किल के साथ इस पर चर्चा करने की प्रक्रिया में हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तरफ से मैं पूरी तरह से यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि पार्टियों के बीच सभी विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएं, और माता-पिता के रूप में दोनों पक्ष अपने नाबालिग बच्चों की भलाई पर ध्यान दें और उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में काम करें.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मानहानि का केस होगा वापस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे के बारे में अपडेट देते हुए, रिजवान ने कहा कि वे अभिनेता से सेटलमेंट के हिस्से के रूप में इसे वापस लेने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा,“जहां तक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा हाई कोर्ट में दायर मानहानि के मुकदमे का संबंध है, हमें अभी तक इसकी कोई कॉपी नहीं दी गई है, लेकिन किसी भी सूरत में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा प्रस्तावित समझौते से पहले मुकदमा दायर किया गया था और इसलिए इसे वापस लेना स्वतः ही निपटान का एक अभिन्न अंग बन जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि के मुकदमे के तहत नवाज ने आलिया और शमास पर उनके खिलाफ मानहानि और झूठे बयान देने का आरोप लगाया है. उन्होंने एचसी से अनुरोध किया है कि आलिया और उनके भाई को कोई भी बयान या टिप्पणी करने से स्थायी रूप से रोका जाए जो उन्हें बदनाम करे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong> <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/priyanka-chopra-career-fall-out-because-of-her-friendship-with-shah-rukh-khan-know-why-2370017"><strong>Shah Rukh Khan से दोस्ती करना Priyanka Chopra को पड़ा भारी! बॉलीवुड छोड़ जाना पड़ा था हॉलीवुड</strong></a></p>
Source link
