Old Video Of Ravindra Jadeja’s Press Conference Going Viral Of Internet He Is Taking About Footmarks On Pitch


Ravindra Jadeja’s PC Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी शानदार फिरकी और निचले क्रम में जानदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने करीब पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. इस मैच में उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इसमें रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रनों पर नाबाद लौटे. इसी बीच जडेजा का एक पुरान प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी जुबान फिसलती हुई दिखाई दी. 

ऐसे फिसली थी जडेजा की जुबान

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जडेजा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे होते हैं. इसमें वो टर्निंग ट्रैक के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में उन्होंने कहा, “टर्निंग ट्रैक पर एक पार्टनरशिप होती है. इसके बाद कोई भी नया बैट्समैन आएगा तो उनके लिए इतने फुटमार्क्स देखकर उधर ही उनकी…मतलब…” जडेजा की इस बात को सुनकर कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. जडेजा शायद यहां कुछ और कहना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बात को घुमाते हुए आगे कहा, “वो उधर ही थोड़ा घबरा जाएंगे कि इतने फुटमार्क सामने हैं तो वो इतने कॉन्फिडेंस से डिफेंस नहीं कर पाएंगे.”

अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

जडेजा ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 296 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बैटिंग करते हुए 33.69 की औसत से 5493 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 175* रनों का रहा है. वहीं 343 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 29.86 की औसत से 487 विकेट लिए हैं.   

ये भी पढ़ें…

Women T20 World Cup: संडे को होगा महामुकाबला, जानें भारत-पाक की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ





Source link