Only England Can Beat India In India At Their Home Soil Ind Vs Eng Nasser Hussain England Performance Under Ben Stokes


England Test Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में मात देना किसी भी टीम के लिए पिछले 10 सालों में सबसे मुश्किल काम दिखाई दिया है. भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं रखी, जिससे उन्हें सीरीज जीतने का एक भी मौका मिल सके. इस समय दुनिया क्रिकेट देखा जाए तो भारतीय टीम अपने घर पर बाकी टीमों के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत दिखाई देती है. हालांकि इंग्लैंड टीम जिस तरह से पिछले एक साल में टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए यह जरूर कहा जा सकता है कि वो भारतीय टीम को उसके घर पर मात दे सकती है.

इंग्लैंड टेस्ट टीम की जबसे बेन स्टोक्स ने कप्तानी संभाली है उसके बाद से टीम का बिल्कुल अलग ही रवैया मैदान पर देखने को मिला है. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मैदान पर बेहद आक्रामक तरीके से खेलते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें बेन डकेट, हैरी ब्रूक और जैक क्रॉली ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित भी किया है.

पिछले 10 टेस्ट मैचों में अगर इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्हें सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा बाकी के सभी मुकाबलों में टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में भी टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं और इसी कारण विपक्षी टीम के लिए उनके खिलाफ योजना बनाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है.

वहीं पिछली बार जब भारतीय टीम ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाईं थी तो वह इंग्लैंड के खिलाफ ही थी, जिसमें टीम ने साल 2012-13 के भारत दौरे पर 2-1 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था. वहीं अब वर्ल्ड क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि वह भारत को उसके घर पर कड़ी टक्कर दे सकते हैं. टीम के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए तेजी के साथ रन बना सकते हैं.

नासिर हुसैन ने माना इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा भारत को हराना

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और अब एक क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभाने वाले नासिर हुसैन ने डेली मेल को दिए अपने बयान में कहा है कि इंग्लैंड टीम के लिए अब टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी चुनौती भारत को उसके घर पर हराने की होगी. बता दें कि उन्होंने ऐसा इसीलिए कहा है कि भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों को सिर्फ 3 दिनों के भीतर ही खत्म कर दिया उसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिली है.

यह भी पढ़े…

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगातार हार के बाद बड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर!



Source link