Oscar 2023: 'नाटू-नाटू' से लेकर 'जय हो' तक, जब ऑस्कर में मची इंडिया की धूम



<p style="text-align: justify;"><strong>Oscar Awards 2023 Winners:</strong> एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय सिनेमा की धमाकेदार फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया है. नाटू नाटू की इस ऑस्कर (Oscar Awards 2023) जीत के साथ ही हर तरफ ‘आरआरआर’ और ‘नाटू नाटू’ की चर्चा तेजी से हो रही है. लेकिन नाटू नाटू की जीत से पहले हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ए आर रहमान के नाम है दर्ज है ऑस्कर जीत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साल 2009 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर डैनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने जमकर धूम मचाई थी. उस एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के खाते में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स गए थे. उस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ए आर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. ऐसे में ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि 81वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह पूरी तरह से उस वक्त स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के नाम रहा था. ऐसे में अब मौजूदा समय में आर आर आर के नाटू-नाटू सॉन्ग ने ये कारनामा कर दिखाया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नाटू-नाटू ने रचा इतिहास</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्कर 2023 से पहले हर किसी को ये उम्मीद थी साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ का ‘नाटू नाटू’ इस बार एकेडमी अवॉर्ड्स में धूम मचा देगा. &nbsp;ऐसे में अब हुआ भी कुछ ऐसा है कि क्योंकि आरआरआर का सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में विनर चुना गया है. इससे पहले नाटू नाटू गाना ग्लोडन ग्लोब जैसे कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स को अपने नाम कर चुका था. जिसके चलते ऑस्कर के लिए नाटू नाटू को पहले ही पक्का दावेदार माना गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="&lt;strong&gt;Oscar 2023: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट&lt;/strong&gt;" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/oscar-2023-rrr-naatu-naatu-song-wins-95th-academy-awards-bollywood-and-tv-celebs-reaction-2356675" target="_self"><strong>Oscar 2023: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट</strong></a></strong></p>



Source link