<p style="text-align: justify;"><strong>Oscar Award 2023:</strong> अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के डॉल्बी थिएटर में आस्कर अवॉर्ड 2023 आयोजित किए जा रहे हैं. कई कैटेगिरी में अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई थीं कि इस साल बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड किसी फिल्म को मिलेगा. तो बता दें कि इस कैटेगिरी में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बाजी मार ली है और इस साल का बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.</p>
<p><strong>‘</strong><strong>एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने इन फिल्मों को हराया</strong><br />‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट फिल्म की कैटेगिरी में नॉमिनेटेड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर", "एल्विस" "द फेबेलमैन्स", "टार", "टॉप गन: मेवरिक" जैसी कई फिल्मों को हराकर अवॉर्ड अपने नाम किया है. </p>
<p> </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Best Picture goes to…’Everything Everywhere All At Once’ Congratulations! <a href="https://twitter.com/hashtag/Oscars?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Oscars</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Oscars95?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Oscars95</a> <a href="https://t.co/lYJ68P97qf">pic.twitter.com/lYJ68P97qf</a></p>
— The Academy (@TheAcademy) <a href="https://twitter.com/TheAcademy/status/1635122081229856771?ref_src=twsrc%5Etfw">March 13, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p><strong>बेस्ट फिल्म सहित इन कैटेगिरी में भी जीते अवॉर्ड</strong></p>
<ul>
<li>बता दें कि ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ इस साल ऑस्कर में अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने इन कैटेगिरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. </li>
<li>बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट (द डेनियल) को मिला है</li>
<li>‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.</li>
<li>बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर भी ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट (द डेनियल) ने अपने नाम किया है.</li>
<li>‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल के लिए जेमी ली कर्टिस ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है.</li>
<li>की ह्यू क्वान ने ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/oscars-2023-rahul-sipligunj-and-kaala-bhairava-song-rrr-naatu-naatu-got-standing-ovation-2356610">Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो</a></strong></p>
Source link
