Oscar Awards 2023: बधाई हो! भारत को मिला ऑस्कर , गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने जीता अवॉर्ड



<p><strong>Oscar Awards 2023:</strong> भारत के लिए आज का दिन बेहद खुशी वाला है. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. <br />’द एलीफेंट व्हिस्परर’ एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है.</p>
<p><strong>क्या है कहानी?</strong><br />इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की बात करें तो ये साउथ के कपल बोम्मन और बेली और रघु नाम के बेबी एलिफेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक कपल एक अनाथ बेबी हाथी की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, एक परिवार बनाते हैं.</p>
<p><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/48a52b378cd73f4c5676f5cc3377b3911678673206511254_original.jpg" /></p>
<p><strong>प्रियंका चोपड़ा ने की थी डॉक्यूमेंट्री की तारीफ</strong></p>
<p>बता दें कि जब द एलीफेंट व्हिस्परर्स ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई थी उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने द एलिफेंट व्हिस्पर्स का रिव्यू किया था. उन्होंने इसकी खूब तारीफ की थी. प्रियंका ने लिखा था, ‘इमोशन्स से भरा एक ट्रंक. मैंने हाल में ही जिन डॉक्यूमेंट्रीज को देखा उनमें से दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, मुझे बहुत पसंद आई. कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बहुत-बहुत बधाई.’&nbsp;</p>
<p><strong>नाटू-नाटू से फैंस को उम्मीद</strong></p>
<p>मालूम हो कि फिल्म एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का सॉन्ग नाटू-नाटू सॉन्ग ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल है. इस सॉन्ग को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने लिरिक्स लिखे हैं. वहीं एक्टर राम चरण और जूनियर एन टीआर ने अपनी डासिंग स्किल्स दिखाई हैं. इस गाने को काफी पसंद किया गया. ये गाना भारत के लिए बेहद खास है. फिल्म की कास्ट ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंच गई है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/oscar-2023-live-updates-rrr-naatu-naatu-song-95th-academy-awards-winners-full-list-red-photos-videos-2356419">Oscar Awards Ceremony Live: ऑस्कर में बजा भारत का डंका, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब</a></strong></p>



Source link