Pakistan Can Win World Cup 2023 To Be Held In India Wasim Akram Told Reason


Wasim Akram On World Cup: भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. करीब 12 साल बाद भारतीय सरजमीं पर 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस दौरान टीम इंडिया एक दशक से ज्यादा लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी टीम को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप को पाकिस्तान जीत सकता है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

भारत के साथ पाकिस्तान प्रबल दावेदार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ‘स्पोट्स तक’ से बातचीत के दौरान कहा, भारत विश्व कप जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक है. लेकिन पाकिस्तान को कम नहीं आंका जा सकता. इस दौरान जब उनसे पूछा गया क्या पाकिस्तान विश्व कप जीतने के लिए फेवरेट है? तो उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम शानदार है. हमारा कप्तान एक महान खिलाड़ी है. हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा पेस बॉलिंग अटैक है.’ 

वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘शाहीन अफरीदी इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार अपनी टीम को पीएसएल का खिताब जिताया है. वह एक ऑलराउंडर के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं. इसके बाद हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं. मोहम्मद हसनैन हैं, एहसानुल्लाह एक रोमांचक युवा तेज गेंदबाज है. मुझे लगता है क्योंकि विश्व कप भारत में हो रहा है मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम सफल होगी. क्योंकि यहां पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं.

भारत में ही खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मैच
इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप 2011 के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका ने कुछ मैचों की मेजबानी की थी. उससे पहले 1987 के विश्व कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने की थी. जबकि 1996 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका मेजबान थे. पाकिस्तान साल 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था. मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था. 

यह भी पढ़ें:

RCB-W Vs MI-W WPL 2023 Live Streaming: आज आरसीबी और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच



Source link