Parineeti Chopra और Raghav Chadha जल्द करने वाले हैं शादी, Harrdy Sandhu ने किया कंफर्म, बोले- 'मैंने बधाई भी दे दी है'



<p style="text-align: justify;"><strong>Parineeti-Raghav Marriage:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस जोड़ी को मुंबई में लगातार दो दिन डिनर और लंच डेट पर स्पॉट किया गया था जिसके बाद इनके अफेयर के रूमर्स तेज हो गए. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. इन सबके बीच सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने कंफर्म किया है कि परिणीति और राघव जल्द शादी कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिणीति-राघव की शादी को हार्डी संधू ने किया कंफर्म</strong><br />डीएनए को दिए इंटरव्यू के दौरान हार्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं." उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब वे अपनी 2022 की स्पाई-थ्रिलर &lsquo;कोड नेम: तिरंगा&rsquo; की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी शादी के बारे में चर्चा होती थी. उन्होंने कहा, "जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में डिसकशन करते थे और वह कहती थी कि ‘मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है." उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, "हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आप नेता ने भी ट्वीट कर</strong> <strong>परिणीति-राघव को दी थी बधाई<br /></strong>इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, "मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं. उनकी यूनियन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले. मेरी शुभकामनाएं!!!"</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">I extend my heartfelt congratulations to <a href="https://twitter.com/raghav_chadha?ref_src=twsrc%5Etfw">@raghav_chadha</a> and <a href="https://twitter.com/ParineetiChopra?ref_src=twsrc%5Etfw">@ParineetiChopra</a>. May their union be blessed with an abundance of love, joy, and companionship. My best wishes!!! <a href="https://t.co/3fSWVT4evR">pic.twitter.com/3fSWVT4evR</a></p>
&mdash; Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) <a href="https://twitter.com/MP_SanjeevArora/status/1640598560457764864?ref_src=twsrc%5Etfw">March 28, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली एयरपोर्ट पर परिणीति को रिसीव करने पहुंचे थे राघव</strong><br />वहीं शादी की अफवाहों के बीच परिणीति और राघव को बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था. इस दौरान पत्रकारों से बचते हुए परिणीति को आनन-फानन में कार में घुसते देखा गया. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं राघव उनके साथ जा रहा था और वह भी तेजी से कार के अंदर जाकर बैठ गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aaliya-siddiqui-spoke-about-children-study-request-by-nawazuddin-siddiqui-read-here-2371379"><strong>Nawazuddin Siddiqui Row: ‘बच्चों की पढ़ाई पर नहीं कोई असर,’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दावे पर पत्नी आलिया का पलटवार</strong></a></p>



Source link