<p>शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू एक बार फिर चला दिया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म पठान अब तक कई कीर्तिमान बना चुकी है. साथ ही, इस फिल्म ने सीधे दर्शकों के दिल में भी जगह बनाई. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉलीवुड की सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर मूवी बन चुकी है, जो घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.</p>
<p><strong>पठान ने बनाया यह रिकॉर्ड</strong></p>
<p>बता दें कि दुनियाभर में पठान अब तक करीब 970 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही इस फिल्म ने दुनियाभर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. वहीं, यह यशराज फिल्म्स प्रॉडक्शन के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. बता दें कि पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अहम भूमिकाएं निभाईं. अब इस फिल्म का टॉम क्रूज से भी कनेक्शन जुड़ गया है.</p>
<p><strong>टॉम क्रूज से यह कनेक्शन</strong></p>
<p>गौरतलब है कि टॉम क्रूज जैक रीचर, द मिशन इम्पॉसिबल सीरीज और टॉप गन: मैवरिक में मौत को मात देने वाले एक्शन दिखा चुके हैं, जिनके पीछे एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड एक्शन डायरेक्टर केसी ओ’नील का हाथ है. वह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लिए भी काम कर चुके हैं. बता दें कि केसी ने पठान के भी कई एक्शन सीन पर काम किया और उनमें जान फूंक दी. केसी ही वह कॉमन लिंक हैं, जो टॉम क्रूज और शाहरुख खान के बीच कनेक्शन जोड़ रहे हैं.</p>
<p><strong>केसी ने कही यह बात</strong></p>
<p>उन्होंने कहा, ‘वे दोनों ही बेहद प्रोफेशन हैं. अपने काम के दौरान टॉम क्रूज बेहद निर्भीक तरीके से काम करते हैं. वहीं, शाहरुख भी बिल्कुल वैसे ही हैं.’ केसी ने बताया कि एक्शन सीन के लिए शाहरुख ने खुद को पूरी तरह तैयार किया. उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों ही ऐसे कलाकार हैं, जो दर्शकों को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.</p>
<p><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-uorfi-javed-clicked-at-the-airport-in-ripped-jeans-see-latest-photos-2337607"><strong>Uorfi Javed Photos: फटी जींस से बनाया दिल, उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर देख फैंस रह गए हक्के-बक्के</strong></a></p>
Source link
