Pathaan पर सीएम Yogi Adityanath का पहला रिएक्शन, जानें SRK की फिल्म को लेकर क्या-क्या कहा



<p style="text-align: justify;"><strong>Yogi Adityanath Reaction on Pathaan Controversy:</strong> बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आग लगा दी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ‘बेशरम रंग’ गाने पर खूब विवाद हुआ. उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी हुई और उनके पुतले फूंके गए, लेकिन फिल्म रिलीज हुई और उसके बाद की कहानी सबके सामने है. अब यूपी के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने पठान के विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेरे पास फिल्म देखने का वक्त नहीं- सीएम योगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक हिंदी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब पठान को लेकर सीएम योगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”मैं फिल्म नहीं देखता, न ही मेरे पास इतना वक्त होता है. मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं. जिसके भीतर कुछ भी प्रतिभा है, उसको हमारी सरकार पूरा सम्मान देती है. इतना समय नहीं होता कि हम फिल्म में किसी चीज़ को देख पाएं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसी को भवनाएं भड़काने की इजाजत नहीं- सीएम योगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">क्या यूपी में फिल्म पठान का विरोध हुआ? इस सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, ”यूपी में फिल्म का कहीं कोई विरोध नहीं हुआ. एक जगह आपसी विवाद हुआ था, जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था. इसको लेकर सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उस दर्शक को रोका तो विवाद हुआ.” सीएम योगी ने आगे कहा, ”हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए. किसी को भवनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.”</p>
<h4 class="article-title " style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4>
<h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/pathaan-worldwide-box-office-collection-day-10-cross-700-crore-mark-2325800">Pathaan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘पठान’ की धाक, 10 दिन में कमाई 700 करोड़ के पार</a></h4>
<h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/how-will-salman-khans-upcoming-movie-kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-do-at-box-office-shah-rukh-khan-responds-on-asksrk-2325747">AskSRK: फैन ने पूछा – कितना होगा Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? SRK ने दिया ये शानदार जवाब</a></h4>



Source link