PBKS Vs KKR IPL 2023 Score Live Streaming When To Watch Punjab Kings Vs Kolkata Knight Riders T20 Live Telecast Free


KKR vs PBKS Live Telecast: IPL 2023 में आज (एक अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां शिखर धवन के हाथ में है, वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा संभाल रहे हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण नितीश को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. कोलकाता की टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब के हिस्से केवल 10 जीत आई हैं. हालांकि पिछले चार मुकाबलों में दोनों टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे को हराती रही हैं.

मजबूत नजर आ रही है पंजाब किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की कमी बहुत खलने वाली है. अय्यर की गैर मौजूदगी में केकेआर को जिताने की जिम्मेदारी एक बार फिर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की कैरेबियन जोड़ी पर होगी. इधर, पंजाब किंग्स को सबसे ज्यादा कमी जॉनी बेयरस्टो की खलेगी. यह विस्फोटक बल्लेबाज चोट के चलते लंबे वक्त से मैदान से बाहर है और IPL 2023 में भी अनुपलब्ध है. हालांकि पंजाब के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है और वह आज के मुकाबले में फेवरेट नजर आ रही है.

कब और कहां देखें मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला आज (एक अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.

यह भी पढ़ें…

WC 2023: वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की अफवाहों पर PCB चेयरमैन की सफाई, बोले- ‘ऐसा कोई इरादा जाहिर नहीं किया’



Source link