PM Modi And Australian PM Anthony Albanesen In Ahmedabad Test For 75 Years Of IND Vs AUS Cricket Relations Video


IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस निर्णायक मुकाबले के शुरू होने से पहले स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली क्रिकेट सीरीज के 75 साल पूरे होने के अवसर पर यह भव्य आयोजन रखा गया.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहली क्रिकेट सीरीज नवंबर 1947 से फरवरी 1948 तक खेली गई थी. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज थी. इस टेस्ट सीरीज को इस साल फरवरी में 75 साल पूरे हो गए. इसी खास मौके का उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में पीएम मोदी और एंथोनी मौजूद थे.

यहां दोनों प्रधानमंत्री एक रथ पर सवार होकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का अभिवादन करते नजर आए. मैच के ठीक पहले पारंपरिक गीतों और डांस का दौर भी चला. यहां दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश की टीमों के कप्तानों को टेस्ट कैप भी थमाई.

निर्णायक है अहमदाबाद टेस्ट
अहमदाबाद टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर 2023 का निर्णायक मुकाबला है. फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा सीरीज का विजेता तो तय करेगा ही, साथ ही इससे WTC फाइनल में भारत के पहुंचने की स्थिति भी स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें…

WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण





Source link