Prithvi Shaw Selfie Row A Court In Mumbai Remanded Social Media Influencer Sapna Gill In Police Custody


Prithvi Shaw selfie Row With Sapna Gill: पृथ्वी शॉ और सपना गिल सेल्फी विवाद में नया मोड़ सामने आया है. मुंबई की एक अदालत ने सेल्फी लेने पर हुए विवाद के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ बदसलूकी करने और उनकी कार पर हमला करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को शुक्रवार को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. गुरुवार को पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार किया था.

15 फरवरी की घटना

यह घटना 15 फरवरी को सुबह हुई. जब भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्थित एक लक्सजी होटल के बाहर थे. इस दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उसके पुरुष मित्र सहित पृथ्वी के साथ बहस हो गई. दरअसल पृथ्वी शॉ ने सपना गिल के साथ सेल्फी लेने को मना कर दिया था. जिसके बाद इन तीनों लोगों के बीच हाथापाई हुई. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ. वीडियो में पृथ्वी शॉ उस लड़की का बेसबॉल बैट छीनते दिख रहे थे. जबकि उस लड़की का साथी शॉ का वीडियो बना रहा था. 

सपना को गिरफ्तार किया गया

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल को 16 फरवरी (गुरुवार) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं उसके दोस्त शोभित ठाकुर और अन्य छह लोगों के खिलाफ कथित दंगा और जबरन वसूली करने के मालमे दर्ज किए गए. शिकायत के मुताबिक, शोभित ठाकुर और सपना गिल ने होटल में सेल्फी के लिए शॉ से संपर्क किया. शुरुआत में पृथ्वी शॉ ने उन्हें मना किया. लेकिन सपना और उसके दोस्त ने सेल्फी क्लिक करने पर जोर दिया, एक ऐसी मांग जिसे शॉ ने ठुकरा दिया. उसके बाद गिल और ठाकुर ने कथित तौर पर उसके साथ बहस और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इस दौरान पृथ्वी शॉ की कार पर भी हमला किया गया. 

यह भी पढ़ें:

Ihsanullah: बाढ़ में खोया घर, कई मुश्किलों का सामना भी किया, अब PSL में 150 की स्पीड से बॉलिंग कर रहा यह पाक गेंदबाज



Source link