PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन



<p style="text-align: justify;"><strong>PS 2 Box Office Collection Day 7: </strong>मणिरत्नम की &lsquo;पोन्नियिन सेल्वन 2&rsquo; पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को इसके पहले पार्ट से ज्यादा ऑडियंस द्वारा पसंद किया जा रहा है. हालांकि वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट भी दर्ज की गई. बावजूद इसके &lsquo;पोन्नियिन सेल्वन 2&rsquo; अभी भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. वहीं ट्रेड्स रिपोर्ट्स की माने तो &lsquo;पोन्नियिन सेल्वन 2&rsquo; के इस वीकेंड तक दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने की पूरी उम्मीद है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने 7वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong><strong>&lsquo;</strong><strong>पोन्नियिन&rsquo; </strong><strong>सेल्वन 2&rsquo; &nbsp;</strong><strong>ने </strong><strong>सातवें दिन कितनी कमाई की?</strong><br />&lsquo;पोन्नियिन सेल्वन 2&rsquo; को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में पैन इंडिया रिलीज किया गया था. शानदार ओपनिंग करने करने वाली &lsquo;पीएस 2&rsquo; के कलेक्शन में पिछले तीन दिन से भारी गिरावट देखी गई है. फिल्म की कमाई मंगलवार यानी रिलीज के पांचवें दिन से घटनी शुरू हुई थी. &lsquo;पीएस 2&rsquo; ने मंगलवार को 10.5 करोड़ कमाए थे. इसके बाद बुधवार यानी छठे दिन फिल्म की कमाई 7.75 करोड़ रुपये रही. इस बीच फिल्म के सातवें दिन यानी गुरुवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक &lsquo;पीएस 2&rsquo; का कलेक्शन काफी गिर गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;पीएस 2&rsquo; ने सातवें दिन महज 6.50 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 128.50 करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीरियड ड्रामा फिल्म है &lsquo;</strong><strong>पोन्नियिन सेल्वन </strong><strong>2&rsquo;</strong><strong><br /></strong>&lsquo;पोन्नियिन सेल्वन 2&rsquo; एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखे गए इसी नाम के पॉपुलर साहित्यिक उपन्यास से अडेप्ट किया गया है. फिल्म के पहले पार्ट ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, तृषा और जयम रवि ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं ऐश्वर्या लिक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, जयराम, प्रकाश राज, विक्रम प्रभु, सरथकुमार, पार्थिबन और प्रभु सपोर्टिंग रोल में हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: -</strong><a href="https://www.abplive.com/movie-review/entertainment/movie-review-the-karela-story-review-adah-sharma-movie-performance-good-direction-know-here-2400005"><strong>The Kerala Story Review: केरल की लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके ISIS में शामिल होने की ये कहानी हिला डालेगी</strong></a></p>



Source link