PSL 2023 Karachi Kings Bowler Mohammad Amir Took 2 Wickets In His 1st Over Of Match Peshawar Zalmi Vs Karachi Kings See Video


Peshawar Zalmi vs Karachi Kings, PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ल्मी और कराची किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 17वां मैच खेले जा रहा है. कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर टीम के इस फैसले को सही साबित कर दिया. आमिर कराची किंग्स की ओर से पहला ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर उन्होंने खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर पर पेशावर ज़ल्मी के ओपनर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को एलबीडल्यू कर दिया. 

ऐसे लिए 2 विकेट

इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने पेशावर ज़ल्मी के कप्तान बाबर आज़म को चलता किया. बाबर आज़म को भी उन्होंने अपनी इनस्विंग यॉर्कर का शिकार बनाया. हारिस ने अपने विकेट के लिए रिव्यू का इस्तेमाल किया, लेकिन उससे वो अपना विकेट नहीं बचा सके. दोनों ही बल्लेबाज़ आमिर की शानदार यॉर्कर्स का निशाना बने. इसका वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसमें आप देख सकते हैं कैसे आमिर ने पहले ही ओवर में कहर बरपा दिया. इस वीडियो के कैप्शन में पुराने मोहम्मद आमिर की बात की गई. 

चोटिल हुए मोहम्मद हारिस

ओवर की पहली गेंद पर आउट होने क साथ-साथ मोहम्मद हारिस चोटिल भी हो गए. यॉर्कर गेंद सीधे हारिस के पैर पर जाकर लगी. इसी के चलते वो आउट हुए और तेज़ रफ्तार गेंद की वजह से उनके पैर में चोट भी लगी. पेविलयन की ओर वापस लौटते वक़्त हारिस चलने में कुछ असहज दिखे थे और उनके साथ टीम के स्टाफ मेंमबर्स भी थे. 

कराची किंग्स के लिए अब तक अच्छा नहीं गुज़रा टूर्नामेंट

पीएसएल 2023 कराची किंग्स के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 गंवाए हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है. टीम 4 पॉइंट्स के साथ आंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट पर सुनील गावस्कर ने दिया विवादित बयान, मैथ्यू हेडन को भी रास नहीं आई ‘लिटिल मास्टर’ की बात





Source link