PSL 2023 League Match Completed Know Updated Points Table Pakistan Super League


Pakistan Super League Points Table: पीएसएल 2023 सीजन का आखिरी लीग मैच 12 मार्च को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कराची ने लाहौर को 86 रन से शिकस्त दी. कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए. जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी लाहौर की टीम 18.5 ओवर में 110 पर ढेर हो गई. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इमाद वसीम की टीम की यह सिर्फ तीसरी जीत थी. इस सीजन में कराची किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसके चलते टीम प्लेऑफ में भी क्वालिफाई नहीं कर सकी. आइए आपको पाकिस्तान सुपर लीग की ताजा पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं. 

लाहौर कलंदर्स शीर्ष पर

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में लाहौर कलंदर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने टूर्नामेंट में 10 मैच खेले जिनमें 7 जीते और 3 हारे. 14 अंक के साथ लाहौर कलंदर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा. पीएसएल 2023 में लाहौर को कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 19 फरवरी को खेले गए मुकाबले में काराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 67 रन से हराया था. वहीं 7 मार्च को पेशावर जाल्मी ने उसे 35 रन से शिकस्त दी. जबकि 12 मार्च को खेले गए मैच में भी कराची ने लाहौर को 86 रन से हराया. 
 
बाकी टीमों की स्थिति

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो मुल्तान सुल्तांस की टीम 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. मुल्तान ने 10 मैच खेले जिनमें 6 जीते और 4 हारे. इस्लामाबाद यूनाइटेड के भी 12 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है. इस्लामाबाद ने 10 मैच खेले जिनमें 6 जीते और 4 हारे. पेशावर जाल्मी के 10 पॉइट्ंस हैं. इस टीम ने 5 मैच जीते और 5 हारे. प्लेऑफ की बात की जाए तो पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीमें अंतिम चार के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. जबकि क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. कराची किंग्स की टीम 10 मैच में 6 अंक के साथ पांचवें और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 10 मैच में 6 अंक के साथ छठे यानी अंतिम स्थान पर रही. 

यह भी पढ़ें:

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर और नेट सिवर ब्रंट ने दिलाई मुंबई इंडियंस को आसान जीत, ऐसा रहा मैच का हाल

 



Source link