PSL 2023 Points Table Lahore Qalandars And Islamabad United In Playoffs Karachi Kings Out Of Race


PSL 2023 Playoffs: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. अब तक हुए मुकाबलों के बाद दो टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. प्लेऑफ के बाकी बचे दो स्थान के लिए तीन टीमों के बीच रेस है, वहीं एक टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. इस लीग में राउंड रॉबिन स्टेज के अब महज 6 मैच बाकी रह गए हैं. ऐसे में जो टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, उनकी कोशिश जहां क्वालिफायर में जगह बनाने पर होगी. वहीं, प्लेऑफ की दौड़ में शामिल टीमें हर हाल में पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर फिनिश करना चाहेंगी.

PSL 2023 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. राउंड-रॉबिन स्टेज में हर टीम को बाकी बची 5 टीमों के साथ दो-दो मैच खेलने हैं. यानी हर टीम के हिस्से 10-10 मैच आने हैं. यहां चार टीमें आठ-आठ मैच खेल चुकी है, पेशावर जालमी के हिस्से अभी तक 7 मैच आए हैं, वहीं कराची किंग्स 9 मुकाबले खेल चुकी है. इन 6 टीमों में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी. इन टॉप-4 में भी टॉप-2 टीमें क्वालिफायर खेलेंगी, जिसकी विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी. वहीं पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे पायदान की टीमें पहले एलिमिनेटर खेलेंगी और फिर क्वालिफायर में हारने वाली टीम से भिड़कर फाइनल तक पहुंच सकेगी.

ऐसा है प्लेऑफ्स का सीन
फिलहाल, लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं. यह दोनों टीमें अब टॉप-2 पर ही फिनिश करना चाहेंगी ताकि इन्हें क्वालिफायर खेलने का मौका मिले. दोनों टीमों को अभी 2-2 मैच खेलने बाकी हैं.

प्लेऑफ के बाकी बचे दो स्पॉट के लिए मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लडिएटर्स के बीच रेस है. यहां मुल्तान और पेशावर जालमी अपने बाकी बचे हुए मैचों में एक-एक मुकाबला जीतकर ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकते हैं. वहीं, क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अपने बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. इन तीनों टीमों के बीच नेट रन रेट भी प्लेऑफ की रेस में अहम भूमिका निभा सकता है.

बता दें कि कराची किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. यह टीम अपने 9 मैचों में से केवल 2 मैच जीत सकी है. इस टीम के प्रेसिडेंट पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम हैं.

यह भी पढ़ें…

WPL 2023: लगातार दो मैच गंवाने पर RCB की जमकर हो रही ट्रोलिंग, क्रिकेट फैंस ऐसे ले रहे मज़े; देखें टॉप-10 मीम



Source link