PSL 2023 Points Table Lahore Qalandars On Top Check Others Team Details Here


Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में 27 फरवरी को 16वां मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम में हुआ. लाहौर की टीम ने इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रन से शिकस्त दी. मौजूदा सीजन में लाहौर की यह लगातार तीसरी जीत थी. इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने पेशावर जाल्मी को अपने होम ग्राउंड पर हराया था. लाहौर कलंदर्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल हुआ है. आइए आपको पीएसएल 2023 की पॉइंट्स टेबल के बारे में बताते हैं. 

टॉप पर पहुंचा लाहौर कलंदर्स

पाकिस्तान सुपर लीग में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद लाहौर कलंदर्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है. पीएसएल के मौजूदा सीजन में लाहौर कलंदर्स ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और एक हारा है. पॉइंट्स टेबल में यह टीम 8 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. लाहौर ने अपने पहले मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से रन हराया था. दूसरे मैच में उसे कराची किंग्स के खिलाफ 67 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 63 रन से, पेशावर जाल्मी को 4 रन से और इस्माबाद यूनाइटेड को 110 रन से शिकस्त दी. 
 
दूसरा स्थान पर खिसका मुल्तान सुल्तांस

लाहौर कलंदर्स की धमाकेदार जीत के बाद मुल्तांस सुल्तांस की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इससे पहले यह टीम लगातार पहले स्थान पर काबिज थी. मुल्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं जिनमें चार जीते और 2 हारे हैं. 8 अंक के साथ यह टीम दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 6 अंक के साथ तीसरे, कराची किंग्स 4 अंक के साथ चौथे, पेशावर जाल्मी की टीम 4 पॉइट्स के साथ पांचवें और क्वेटा ग्लैडिएटर्स 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर छठे और अंतिम स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें:

 



Source link