Psl 2023 Pz Vs Lq Babar Azam Team Peshawar Zalmi Lost 2nd Eliminator Lahore Qalandars In Final


PSL 2023 Lahore Qalandars In Final: पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला 17 मार्च को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स की टीमों के बीच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में लाहौर ने पेशावर को 4 विकेट से हराया. दूसरा एलिमिनेटर जीतने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स फाइनल में पहुंच गई. बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे लाहौर ने 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. लाहौर कलंदर्स को मैच जिताने में मिर्जा बेग ने अहम भूमिका निभाई. 

लाहौर ने बनाए 171 रन 

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मैच में पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए. पेशावर के लिए मोहम्मद हारिस हाईएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने 85 रन की पारी खेली. इसके अलावा बाबर आजम 42 रन बनाकर आउट हुए. जबकि भानुका राजपक्षे के बल्ले से 25 रन की पारी निकली. इस तरह पेशावर जाल्मी की टीम 5 विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रहे. लाहौर कलंदर्स के लिए जमान खान और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. जबकि एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी को मिला. 

4 विकेट से जीता लाहौर कलंदर्स

पहले क्वालिफायर में 76 रन पर ढेर होने वाले लाहौर कलंदर्स ने दूसरे एलिमिनेटर मैच में जोरदार प्रदर्शन किया. जीत के लिए 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे लाहौर ने 18.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मिर्जा बेग ने शनदार बैटिंग करते हुए 54 रन की पारी खेली. उनके अलावा सैम बिलिंग्स 28, सिकंदर रजा 23 और कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 4 गेंद पर तेज-तर्रार 12 रन बनाए. इस बीच पेशावर जाल्मी के बॉलर नियमित अंतराल पर विकेट लेने में नाकाम रहे. बाबर आजम की टीम के लिए अजमतुल्लाह ओमारजई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उनके अलावा वाहाब रियाज, आमेर जमाल और सलमान इरशाद को 1-1 विकेट मिला. एलिमिनेटर मुकाबले में 54 रन की पारी खेलने वाले मिर्जा बेग को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर से BCCI अध्यक्ष बनने पर किया गया सवाल, मास्टर ब्लास्टर बोले- मैं गांगुली और रोजर बिन्नी की तरह नहीं…

 



Source link