PSL 2023 Top Five Batter And Bowlers With Most Run And Most Wickets Abbas Afridi Mohammad Rizwan


PSL 2023 Top Batters and Bowlers: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में राउंड-रॉबिन स्टेज के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं. 6 टीमों के बीच इस स्टेज में कुल 30 मुकाबले खेले गए. हर टीम के हिस्से 6-6 मैच आए. इस राउंड-रॉबिन स्टेज के बाद चार टीमों ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई किया है, बाकी दो टीमों के लिए टूर्नामेंट यहीं पर खत्म हो चुका है. अब PSL टाइटल की रेस में लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी शामिल हैं. इन्हीं चारों टीमों के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की लिस्ट में भी टॉप पर हैं.

गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में सभी खिलाड़ी मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स से हैं. वहीं बल्लेबाजों की टॉप-5 लिस्ट में मुल्तान सुल्तांस से दो, पेशावर जाल्मी, लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

  • नंबर-1: मुल्तान सुल्तांस के कप्तान और पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान PSL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रिजवान ने 10 मैचों में 60.37 की औसत से 483 रन जड़े हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है.
  • नंबर-2: पेशावर जाल्मी के कप्तान और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 9 मैचों में 52 की औसत से 416 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट 146.47 रहा है.
  • नंबर-3: कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने 10 मैचों में 134.66 के लाजवाब बल्लेबाजी औरसत और 170.46 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए.
  • नंबर-4: मुल्तान सुल्तांस के प्रोटियाज बल्लेाज रिले रॉसू ने 9 मैचों में 48.50 के औसत और 176.36 की स्ट्राइक रेट से 388 रन जड़े.
  • नंबर-5: लाहौर कलंदर्स के फखर ज़मां ने 10 मैचों में 37.80 की औसत और 171 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए.

टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

  • नंबर-1: मुल्तान सुल्तांस के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी 9 मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं. उनका गेंदबाजी औसत 14.95 और इकोनॉमी रेट 10.02 रहा है.
  • नंबर-2: मुल्तान सुल्तांस के एक और पाक फास्ट बॉलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इहसानुल्लाह ने 10 मैचों में 14.60 की बॉलिंग एवरेज और 7.36 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए हैं.
  • नंबर-3: लाहौर कलंदर्स के अफगानी स्पिनर राशिद खान ने 8 मैचों में 13 के बॉलिंग एवरेज और 6.29 के लाजवाब इकोनॉमी रेट से 15 विकेट हासिल किए हैं.
  • नंबर-4: लाहौर कलंदर्स के पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 9 मैचों में 18.78 की औसत और 8.21 के इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटका चुके हैं. 
  • नंबर-5: लाहौर कलंदर्स के पाक फास्ट बॉलर हारिस रऊफ भी 10 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. इनका गेंदबाजी औसत 23 और इकोनॉमी रेट 9.18 रहा है.

यह भी पढ़ें…

Watch: भीड़ में फैन ने खींच ली कैप तो शाकिब अल हसन ने कर दी जमकर धुनाई, अब वायरल हो रहा वीडियो



Source link