R Ashwin Ravindra Jadeja And Axar Patel In Top 10 Test All Rounders Rankings IND Vs AUS


Ashwin, Jadeja and Axar: टेस्ट क्रिकेट की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल हैं. जडेजा और अश्विन तो लंबे समय से भारत के लिए गेंद और बल्ले से भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन अब इस लिस्ट में अक्षर पटेल ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. यह ऑलराउंडर भी जडेजा और अश्विन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहा है.

भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में तो इस तिकड़ी ने जलवा बिखेरा ही था, दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में भी यही तिकड़ी भारत के लिए संकटमोचक साबित हुई. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जहां अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन ऑलआउट करने का काम किया तो दूसरे दिन जब भारतीय टीम 139 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तो अश्विन और अक्षर ने शतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को उबारा. अक्षर ने 74 रन तो अश्विन ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह तीनों खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. तीनों के परफॉर्मेंस में भी नियमितता रही है. इन तीनों के कारण भारतीय टीम को 9वें क्रम तक बल्लेबाजी में गहराई मिल जाती है. वर्तमान टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग्स में रवींद्र जडेजा नंबर-1 पर, आर अश्विन नंबर-2 पर और अक्षर पटेल नंबर-7 पर काबिज़ है.

अश्विन के नाम 460+ विकेट और 3000+ रन
आर अश्विन पिछले एक दशक से भारत की टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं. 90 टेस्ट मैच खेल चुका यह दिग्गज टेस्ट क्रिकेट में भारत का दूसरा सबसे सफल गेंदबाज (460+ विकेट) है. इसी के साथ इस खिलाड़ी के नाम तीन हजार से ज्यादा टेस्ट रन भी दर्ज हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 13 अर्शशतक जड़ चुके हैं.

जडेजा चटका चुके हैं 250+ विकेट, 2600+ रन भी जड़े
रवींद्र जडेजा पिछले 6-7 सालों से भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड के नियमित खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिलाड़ी को अब तक 62 टेस्ट मैच खेलना नसीब हुआ है. यह दिग्गज अब तक टेस्ट में 2600 से ज्यादा रन जड़ चुका है, जिसमें तीन शतक और 18 अर्शतक शामिल हैं. गेंदबाजी में जडेजा अब तक 250+ विकेट चटका चुके हैं. 

अक्षर पटेल 9 टेस्ट मैचों में ही मचा चुके हैं तहलका
अक्षर पटेल ने हाल ही में टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर्स में एंट्री की है. अक्षर ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं और 407 रन जड़ डाले हैं. वह 3 फिफ्टी जमा चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

Photos: टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर्स, देखें ऑलटाइम टॉप-10 रैंकिंग में कौन-कौन हैं शामिल, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं



Source link