<p style="text-align: justify;"><strong>Parineeti Raghav Chadha:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में छाए हुए हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी ये दोनों ट्रेंड कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही राजनेता के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वहीं शादी की जोरदार चर्चा के बीच परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपने रिएक्शन से राघव चड्ढा के साथ अपने रोमांस की कंफर्मेशन दे दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिणीति ने राघव की वीडियो को लाइक किया</strong><br />दरअसल राघव चड्ढा ने बुधवार को कई शहरों में रैली की थी और पॉलिटिशियन ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में राघव जनता के साथ बातचीत करते और उनके साथ फोटो क्लिक कराते भी नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि डेटिंग रूमर्स के बीच परिणीति ने राघव की वीडियो को लाइक किया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आप नेता के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. वहीं यूजर्स ने भी दोनों को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिणीति-राघव की जोड़ी फैंस को पसंद</strong><br />एक यूजर ने लिखा, "राघव + परिणीति = रागनीती." एक अन्य ने लिखा, " सब कुछ परिनिधि के लिऐ हो रहा है.”वहीं एक और ने लिखा, “ जल्दी से शादी कर लो सर, बहुत अच्छी जोड़ी लगती है आप दोनों की रियली, राघव परीणीति.” एक और ने लिखा, “ वाह क्या पर्सनैलिटी है, गजब पसंद है परीणीति की.” एक और ने लिखा, " शादी की डेट बता दो चड्ढा साहब." </p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/38463a0d49ec8f579f79ccadae36e5b41680152409052209_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/895e2312120914787309ddc0641b7f681680152422076209_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/38a8545d1c4b89fc49a4cd416516dbd81680152433112209_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/a18949fe15166a5ce1391c10146e4bb61680152442499209_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परिणीति-राघव मुंबई में किए गए थे साथ स्पॉट<br /></strong>बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को हाल ही में मुंबई में लंच और डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों एक साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आए थे. इन सबके बीच हाल ही में राघव चड्ढा ने परीणीति सेअपने रोमांस की अफवाहों पर चुप्पी भी तोड़ी थी. 23 मार्च को राघव से एक्ट्रेस और उनकी लगातार मुलाकातों के बारे में पूछा गया था. इस पर आप नेता ने कहा, "आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के सवाल न करें."</p>
<p style="text-align: justify;"> जब उनके अफवाह भरे रिश्ते के बारे में और दोबारा पूछा गया, तो राघव शर्मा गए और जवाब दिया, "देंगे जवाब," रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति और राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़े थे और काफी समय से दोस्त है. ये एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/bholaa-movie-release-live-updates-ajay-devgn-tabu-starrer-bholaa-review-box-office-collection-prediction-2370677">अजय देवगन की ‘भोला’ सिनेमाघरों में रिलीज, क्या ‘दृश्यम 2’ की सफलता का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?</a></strong></p>
Source link
