<p style="text-align: justify;"><strong>Raj kapoor Personal Life: </strong>राज कपूर (Raj kapoor) ने पर्दे पर जितनी शोहरत हासिल की थी. एक्टर की पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चा में रहती थी. खबरों के अनुसार राज कपूर ने शादीशुदा होते हुए भी नरगिस के साथ अफेयर किया था. दोनों का रिश्ता काफी वक्त तक सुर्खियों में रहा. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इनके बाद एक्टर खूबसूरत अदाकारा वैजयंती माला पर दिल हार बैठे थे. जब इस बात की भनक एक्टर की पत्नी को लगी तो वो उनसे नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से राज कपूर की पत्नी ने छोड़ा घर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार वैजयंती माला की वजह से राज कपूर की पत्नी कृष्णा 2 महीने के लिए घर छोड़कर चली गई थीं. दरअसल वैजयंती माला ने राज कपूर के साथ फिल्म ‘संगम’ में काम किया था. जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों का काफी ज्यादा पसंद आई थी. वहीं शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब भी आ गए थे. इस बात से राज की पत्नी कृष्णा इतनी खफा हो गई थीं कि वो बच्चों को लेकर होटल में जाकर रहने लगी. इस बात का जिक्र ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पांच बच्चों के पिता बने राज कपूर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बताते चलें कि राज कपूर ने 22 साल की उम्र में ही कृष्णा मल्होत्रा से शादी कर ली थी. ये स्टार कपल पांच बच्चों के पेरेंट्स बने. जिनमें तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर और दो बेटियां ऋतु नंदा कपूर और रीमा कपूर है.</p>
<p style="text-align: justify;">राज कपूर ने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को अनगिनत सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें ‘आवारा’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘संगम’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है. राज कपूर को अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से हिंदी सिनेमा का ‘शो मैन’ कहा जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Priyanka Chopra ने खोले बॉलीवुड के काले राज़, सालों बाद छलका इंडस्ट्री छोड़ने का दर्द" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-priyanka-chopra-reveals-dark-secret-of-bollywood-reveals-why-she-left-film-industry-2369573" target="_blank" rel="noopener">Priyanka Chopra ने खोले बॉलीवुड के काले राज़, सालों बाद छलका इंडस्ट्री छोड़ने का दर्द</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link
