<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Kapoor and Pran Controversy</strong><strong>: </strong>राज कपूर (Raj Kapoor) और प्राण को बॉलीवुड में उम्दा कलाकारों का दर्जा प्राप्त है. दोनों ने ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि दोस्ती को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके बीच में इतनी गहरी दोस्ती थी कि हीरो से ज्यादा फीस लेने वाले प्राण ने राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में 1 रुपये फीस लेकर काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन फिर एक चेक की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई और इन्होंने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्राण ने </strong><strong>‘</strong><strong>बॉबी</strong><strong>’</strong><strong> के लिए सिर्फ 1 रुपए फीस ली थी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल जब फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप हुई थी तो राज कपूर को भी काफी नुकसान हुआ था. झेलना पड़ा था. इसके बाज उन्होंने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म ‘बॉबी’ बनाई. जिसमें पैसों की कमी की वजह से प्राण ने सिर्फ 1 रुपए की फीस लेकर काम किया था. लेकिन उन्होंने राज कपूर से ये भी कहा था कि अगर ये फिल्म हिट हो गई तो वो उन्हें इसकी पूरी फीस दे दें, अगर हिट ना हुई तो वो कोई पैसा नहीं लेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसलिए आई दोनों की दोस्ती में दरार </strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं जब इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी तो ये सुपरहिट रही और सभी को ऋषि और डिंपल कपाड़िया का काम भी काफी पसंद आया. इस फिल्म ने इतनी कमाई की कि राज कपूर की आर्थिक स्थिति वापस अच्छी हो गई. बावजूद इसके बाद राज कपूर प्राण को पूरी फीस ना देकर सिर्फ 1 लाख रुपये का चेक दिया और जब वो चेक प्राण को मिला तो काफी ज्यादा गुस्सा हो गए. इसके बाद दोनों की दोस्ती में ऐसी दरार आई कि इन्होंने एकसाथ फिर कभी काम नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karisma Kapoor House: संजय कपूर से तलाक के बाद बच्चों संग अकेले इस घर में रहती हैं करिश्मा कपूर, देखें इनसाइड तस्वीरें" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-karishma-kapoor-mumbai-luxury-house-inside-photos-see-here-2371042" target="_blank" rel="noopener">Karisma Kapoor House: संजय कपूर से तलाक के बाद बच्चों संग अकेले इस घर में रहती हैं करिश्मा कपूर, देखें इनसाइड तस्वीरें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link
