Rajasthan Royals Share Nets Video Of Joe Root Ahead Of IPL 2023 Going Viral On Social Media


Rajasthan Royals IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम तैयार है. जोस बटलर की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दरअसल, आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था. आईपीएल के पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने नाम किया था. उस राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान शेन वार्न थे, लेकिन उसके बाद से इस टीम को आईपीएल में कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

जो रूट ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जो रूट नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था. इस वीडियो में जो रूट नेट्स में शानदार शॉट लगा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस को जो रूट की बल्लेबाजी काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स कर जो रूट की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस सीजन के पहले मैच में सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस की चुनौती

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस होगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन था. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

ये भी पढ़ें-

Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐप किया लॉन्च, शाहरूख खान ने वीडियो में कही ये बात





Source link