Ramp Walk Video Of Indian Cricketer KL Rahul Wife And Bollywood Actress Athiya Shetty Goes Viral On Social Media


Athiya Shetty Viral Video: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी हुई थी. दोनों कपल की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. बहरहाल, अब आथिया शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो आथिया शेट्टी रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. आथिया शेट्टी पर्पल ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, इस वीडियो पर भारतीय खिलाड़ी और आथिया शेट्टी के हसबैंड केएल राहुल ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आथिया शेट्टी का वीडियो

बहरहाल, आथिया शेट्टी के रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस को भी आथिया शेट्टी का रैंप वॉक वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आथिया शेट्टी पर्पल ड्रेस में कहर ढ़ा रही हैं. वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आथिया शेट्टी के खूबसूरत लुक ने फैंस को दिल जीत लिया. सोशल मीडिया आथिया शेट्टी की रैंप वॉक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.


अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं केएल राहुल

गौरतलब है कि केएल राहुल अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार खराब फॉर्म के बाद केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, इस सीरीज के शुरूआती मैचों में केएल राहुल को लगातार मौके, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. जिसके बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में हराया, लेकिन इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज





Source link