<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor:</strong> दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपनी जनरेशन के शानदार एक्टर थे. उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. हर पिता की तरह ऋषि कपूर भी चाहते थे कि बेटे रणबीर कपूर का करियर अच्छे बने क्योंकि एक्टिंग फील्ड पर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता है. इसलिए ऋषि कपूर ने रणबीर को स्कूलिंग के बाद बिजनेस स्कूल जॉइन करने के लिए कहा था. हालांकि, रणबीर उनकी ये इच्छा पूरी नहीं कर सके क्योंकि उन पर शुरू से ही एक्टिंग का भूत सवार था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्कूल के दिनों में मेरे फ्रेंड्स जलते थे मुझसे </strong><br />रणबीर कपूर ने रेड एफएम के साथ बातचीत में बताया कि स्कूल के दिनों से विद्रोही टाइप के बच्चे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं विद्रोही बच्चा था. मैं अपने ग्रुप में पहला लड़का था, जिसकी गर्लफ्रेंड थी. मेरे फ्रेंड्स मुझसे बहुत जलते थे. उन्हें मैं गद्दार लगता था क्योंकि मैं उनको छोड़कर लड़की के पीछे भाग रहा था’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रणबीर के करियर को लेकर क्या सोचते थे ऋषि?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्टर ने आगे बताया कि पिता ऋषि कपूर ने उन्हें स्कूलिंग कम्प्लीट करने के बाद बिजनेस स्कूल जॉइन करने के लिए कहा था. रणबीर ने कहा, ‘पिता चाहते थे कि स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं बिजनेस स्कूल में एडमिशन ले लूं ताकि अगर मैं फिल्मों में फेल हो जाऊं तो मेरे पास एक बैकअप ऑप्शन रहे. तो फिर मैंने अपने फादर को उनके फादर राज कपूर का गाना जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां… सुना दिया’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस दिन रिलीज होगी ‘तू झूठी मैं मक्कार'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. इससे अलावा डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी इस मूवी का हिस्सा हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद रणबीर कपूर एनिमल फिल्म में नजर आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="KGF 3 में क्या किच्चा सुदीप करेंगे प्रकाश राज को रिप्लेस, जानें क्यों फैंस कर रहे ऐसी डिमांड" href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/will-kiccha-sudeep-relace-prakash-raj-in-kgf-3-know-why-fans-are-making-such-demand-2352363" target="_self">KGF 3 में क्या किच्चा सुदीप करेंगे प्रकाश राज को रिप्लेस, जानें क्यों फैंस कर रहे ऐसी डिमांड</a></strong></p>
Source link
