Ravi Shastri Makes Clear Choice Ahead Of Australia Test Series Shubman Gill Or KL Rahul IND Vs AUS


Border-Gavaskar Trophy: गुरूवार से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर क्रिकेट के जानकार लगातार अपनी राय दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर अपना बयान दिया है. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कोच का मानना है कि नागपुर टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को आजमाना चाहिए.

प्लेइंग इलेवन पर रवि शास्त्री ने क्या कहा?

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा. इसके अलावा उन्होंने नंबर-5 के लिए सूर्यकुमार यादव को सबसे बेहतर विकल्प बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में डेब्यू करने का मौका जरूर मिलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और केएल राहुल में किसका चयन होना चाहिए, यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है.

‘शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका’ 

रवि शास्त्री ने कहा कि शुभमन गिल जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है. उन्होंने कहा कि मैंने शुभमन गिल और केएल राहुल को नेट्स में काफी करीब से देखा है. मुझे नहीं लगता है कि दोनों खिलाड़ियों में किसी एक का चयन करना आसान होने वाला है. हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि जब मैं फुटवर्क, टाइमिंग के अलावा बाकी चीजों पर नजर डालता हूं तो मुझे लगता है कि शुभमन गिल केएल राहुल से आगे हैं. इस वजह से मेरा मानना है कि केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

WTC Final: 7 जून को ओवल में खेला जाएगा फाइनल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर

Virat Kohli Rankings: बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली, रैंकिंग दे रही है गवाही



Source link