Reaction Of Ravindra Jadeja Who Became Player Of The Match In Delhi Test Against Australia IND Vs AUS 2nd Test Match


Ravindra Jadeja Reaction: दिल्ली टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 115 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रनों पर सिमट गई. रवीन्द्र जडेजा ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

प्लेयर ऑफ द मैच रवीन्द्र जडेजा ने क्या कहा?

रवीन्द्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह भारतीय ऑलराउंडर ने मैच में 10 विकेट झटके. बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के लिए रवीन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद रवीन्द्र जडेजा ने कहा, “मैं बस अपनी गेंदबाजी को एंजॉय कर रहा था. यह विकेट मेरे लिए मददगार थी, क्योंकि ज्यादातर गेंदें स्पिन हो रही थीं जबकि कई गेंदें गिरने के बाद नीचे रह रही थी. मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इस वजह से मैंने अपनी ज्यादातर गेंदें सीधी विकेट की लाइन में रखने की कोशिश की.”

‘मेरी गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप बेहतर विकल्प नहीं’

रवीन्द्र जडेजा ने कहा कि मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जाएंगे, वह रन बनाने की कोशिश करेंगे. इस वजह से मैंने तय किया कि विकेट टू विकेट सीधी लाइन में गेंद करूंगा, क्योंकि मुझे पता था कि अगर बल्लेबाज गलती करेंगे, तो मेरे पास मौके होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मेरी गेंदबाजी के खिलाफ मुझे नहीं लगता कि स्वीप बेहतर विकल्प है. खासकर, इस तरह की विकेट पर स्वीप बिल्कुल बेहतर विकल्प नहीं है. गौरतलब है कि रवीन्द्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रवीन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया- दिल्ली की पिच के लिए क्या था उनका प्लान, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

क्या मयंक अग्रवाल की होगी टीम इंडिया में वापसी? इस साल रणजी ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा रन



Source link