Renuka Singh Thakur Lost Her Father Age 3 Years Taken 5 Wickets Haul Women T20 World Cup 2023


Who Is Renuka Singh Thakur: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने कमाल कर दिया. भारतीय टीम भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन रेणुका सिंह दिल जीतने में सफल रहीं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग करते हुए 15 रन देकर पांच विकेट झटके. वह टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की पहली तेज गेंदबाज हैं. आइए आपको रेणुका सिंह ठाकुर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

आसान नहीं रहा रेणुका का सफर

रेणुका सिंह ठाकुर का जन्म 2 जनवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ. रेणुका जब तीन साल की थीं तब उनके पिता का देहांत हो गया. उनके क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं रहा. बचपन में ही पिता को खोने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. शुरुआत में रेणुका टेनिस बॉल से लड़कों के साथ खेला करती थीं. उनके पिता क्रिकेट के बड़े फैन थे. इसलिए उन्होंने अपने एक बेटे का नाम विनोद कांबली रखा था. रेणुका सिंह को क्रिकेटर बनाने में उनके चाचा भूपिंदर सिंह का हाथ रहा. उन्होंने रेणुका को धर्मशाला भेजा ताकि वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन विमेंस एकेडमी ज्वाइन कर सकें. 

रेणुका की उम्र 13 साल थी जब वह धर्मशाला शिफ्ट हूईं. वह बचपन से ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की फैन रही हैं. उन्होंने कई बार मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के इस गेदबाज की प्रशंसा भी की है. रेणुका को गेंदबाजी करते देखना अपने आप में एक सुखद एहसास था. साल 2018-19 में उन्हें चैलेंजर ट्रॉफी में मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपने आपको साबित करते हुए टूर्नामेंट में 21 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए रेणुका भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया.

2021 में किया डेब्यू

रेणुका ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा. घरेलू क्रिकेट में वह हिमाचल प्रदेश के लिए खेलती हैं. जबकि विमेंस टी20 चैलेंज में रेणुका ट्रेलब्लेजर्स का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने अक्टूबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरारा में खेला. वहीं 18 फरवरी 2022 को उन्होंने वनडे में डेब्यू किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से वह भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं. वह अब तक वनडे में 18 और टी20 इंटरनेशनल में 30 विकेट ले चुकी हैं. 

यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली खिलाड़ी

रेणुका सिंह ठाकुर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 12 रन देकर चार विकेट लिए थे. वहीं 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया की रेने फारेल ने 15 रन देकर 4 विकेट आउट किए. अब टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड रेणुका सिंह के नाम दर्ज हो गया है. 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 15 रन देकर 5 विकेट आउट किए. 

यह भी पढ़ें:

Women’s T20 World Cup: विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया



Source link