Rishabh Pant Recovery: भारतीय टीम की धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करने के साथ फैंस से सवाल पूछा. दरअसल इस फोटो में पंत किसी के साथ शतरंज खेलते खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने उस व्यक्ति का नाम पूछा है जिसके साथ वह बैठकर खेल रहे हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह अपने घर की छत पर बैठे हुए हैं जहां पर काफी तेजी के साथ हवा चल रही है.
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के जरिए एक फोटो शेयर की है. इसमें वह घर की छत पर चेस खेल रहे हैं. ऋषभ पंत ने चेस खेलते हुए फोटो को शेयर किया. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने ने लिखा कि क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि मेरे साथ इस समय कौन खेल रहा है.
ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में काफी बुरी तरह से चोटिल हो गए थे जब वह दिल्ली से रुड़की अपने घर खुद कार चलाकर जा रहे थे. दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पलटने के साथ उसमें बाद में आग भी लग गई थी.
पंत को सही समय पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया था. अब घुटने की सर्जरी होने के बाद पंत लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्थिति के बारे में फैंस को बताते रहते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर रह सकते हैं ऋषभ पंत
आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन से ऋषभ पंत के बाहर होने के साथ इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक भी उनके फिट होने की उम्मीद काफी जताई जा रही है. घुटने की सर्जरी के बाद पंत अभी बैसाखियों के सहारे चलना शुरू किया है जिसके बारे में उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था.
यह भी पढ़े…