Rohit Sharma: विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां हुई गलती



<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs AUS, 2nd ODI: </strong>भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते 10 विकेट से मैच को अपने नाम किया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर देखने को मिला और उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए.</p>
<p style="text-align: justify;">मिचेल स्टार्क की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय पारी सिर्फ 26 ओवरों में 117 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को मिली इस करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश नजर आए और उन्होंने इस हार को लेकर कहा कि हमने मुकाबले में बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिसकी वजह से हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि यह विकेट 117 रन का नहीं था हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन हम लगातार अंतराल में विकेट गंवाते रहे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. शुभमन का विकेट गंवाने के बाद मैने और विराट ने तेजी के साथ 30 से 35 रन जोड़े लेकिन मेरा विकेट गिरने के साथ ही हमने जल्दी-जल्दी कुछ और विकेट भी गंवा दिए, जिससे हम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टार्क की तारीफ में रोहित ने कही यह बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अपने बयान में रोहित शर्मा ने आगे मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं और नई गेंद से उन्हें क्या करना यह बेहतर तरीके से पता है. वह लगातार ऐसी जगह गेंदबाजी करते हैं जहां से रन बनाना आसान काम नहीं है. नई गेंद से स्विंग करना और पुरानी गेंद से रन रोकना स्टार्क की यह खासियत है.</p>
<p style="text-align: justify;">मिचेल मार्श की विस्फोटक बल्लेबाजी को पर रोहित ने कहा कि जब पॉवर हिटिंग की बात आती है तो उसमें मिचेल मार्श की गिनती उन खिलाड़ियों में होती जो इस काम को कापी बखूबी तरीके से करना जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ravindra Jadeja: फास्ट बॉलर बनना चाहते थे रवींद्र जडेजा, जानें कैसे बन गए स्पिन ऑलराउंडर" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/ravindra-jadeja-says-he-wants-to-become-a-fast-bowler-and-to-bowl-bouncers-2361946" target="_blank" rel="noopener">Ravindra Jadeja: फास्ट बॉलर बनना चाहते थे रवींद्र जडेजा, जानें कैसे बन गए स्पिन ऑलराउंडर</a></strong></p>



Source link