Rohit Sharma And MS Dhoni Only Two Indian Captain Winning First Four Test Matches For Team India


Rohit Sharma MS Dhoni India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआत दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही रोहित के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने टेस्ट रिकॉर्ड में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. वे बतौर कप्तान शुरुआती 4 टेस्ट जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं.

रोहित का अब तक इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. वे तीनों फॉर्मेट में खुद को बेहतर साबित कर चुके हैं. रोहित ने निजी प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी का भी जलवा कायम रखा. उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. वे बतौर कप्तान शुरुआती चार टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था.

रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद अगले मैच में 238 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. वहीं चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के दो मुकाबले बचे हैं. इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में और चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

अगर रोहित के निजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 47 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 3320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और 9 शतक लगाए हैं. रोहित ने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 212 रन रहा है. रोहित का वनडे और टी20 मैचों में भी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. वे भारत के लिए 241 वनडे और 148 टी20 मैच खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें : VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस का जडेजा ने खोला राज, बताया किस माइंडसेट से खेला मैच



Source link