Rohit Sharma Needs 45 Runs To Complete 17000 Runs In International Cricket IND Vs AUS 3rd Test Indore Latest News


Rohit Sharma In International Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. बुधवार से इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतेरगी. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नजर खास रिकार्ड पर होगी. दरअसल, रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने से महज 45 रन दूर है. इंदौर टेस्ट में रोहित शर्मा इस आंकड़े को छू सकते हैं.

क्या कहते हैं रोहित शर्मा के आंकड़े?

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 47 टेस्ट मैचों के अलावा 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. रोहित शर्मा ने 47 टेस्ट मैचों में 46.76 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान ने 9 शतक के अलावा 14 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, भारतीय कप्तान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 241 वनडे मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 241 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 48.91 की औसत से 10882 रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 30 शतक लगाए हैं, जबकि 48 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोहरे शतक का आंकड़ा पार किया है. वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा महज रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वहीं, रोहित शर्मा के इंटरनेशनल टी20 मैचों के आंकड़े देखें तो 148 मैचों में भारतीय कप्तान ने 3853 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक दर्ज है. जबकि 29 बार रोहित शर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा छुआ है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 3rd Test: क्या है लाल और काली मिट्टी का माजरा? तीसरे टेस्ट से पहले इंदौर की पिच पर बवाल

IND vs AUS Indore Pitch Report: इंदौर टेस्ट में बल्लेबाजी होगी आसान या फिर स्पिनर्स को मिलेगी मदद? जानिए पिच रिपोर्ट



Source link