SA Vs WI T20I West Indies Won The Series By Wining Last Match By 7 Runs See Highlights


SA vs WI 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया. वेस्टइंडीज़ ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम की. टी20 सीरीज़ का तीसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में वेस्टइंडीज़ 7 रन से विजयी रही. मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली और तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने 5 विकेट चटकाए. 

हाई स्कोरिंग रहा मैच 

सीरीज़ के बाकी दोनों मैचों की तरह ये भी एक हाई स्कोरिंग मैच रहा. दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ा पारी खेली. इसके अलावा, निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों का मदद से टीम के लिए 41 रन जोड़े. वहीं ओपनिंग पर आए ब्रेंडन किंग ने 36 और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रेमन रीफर ने 27 रन बनाए, बाकी बल्लेबाज़ 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. 

रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना सकी. टीम की ओर से रीज़ा हेंड्रिक्स ने 44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा, रिली रोसो ने भी 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ा 42 रन बनाए. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ों की शानदार पारियां टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकीं. 

अल्ज़ारी जोसेफ बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जॉनसन चार्ल्स रहे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’

तीसरे मैच में पांच विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने 4 ओवर में 10 की इकॉनमी से 40 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए, वहीं वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स को उनकी शानदार पारियों के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया. चार्ल्स ने पहले मैच में 14 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी, दूसरे मैच में उन्होंने 46 गेंदों में 10 चौके और 11 छक्के लगाकर 118 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, जानिए वजह



Source link