Sarfaraz Khan Mayank Agarwal And Umran Malik Were Not Included In Indian Team For Last 2 Tests Against Australia


India Squad Against AUS: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में लगातार फेल होने वाले केएल राहुल पर चयनकर्ताओं ने फिर भरोसा दिखाया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आगामी मैचों में केएल राहुल को जगह नहीं मिलेगी. टीम चयन के बाद सरफराज खान के अलावा रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को निराश होना पड़ा.

सरफराज खान

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आगामी मैचों में केएल राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस बल्लेबाज को निराश होना पड़ा है. भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों टेस्ट मैचों के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर भरोसा जताया है.

मयंक अग्रवाल

रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में मयंक अग्रवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस खिलाड़ी ने कर्नाटक के लिए 9 मैचों में 990 रन बना डाले. रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में मयंक अग्रवाल ने 82.50 की औसत से रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली.

उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. खासकर, इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें-

Cheteshwar Pujara के 100वें टेस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’, BCCI ने किया रिवील

WT20 WC: क्या आयरलैंड पर जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया? जानिए क्या है समीकरण



Source link