Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा



<p style="text-align: justify;"><strong>Satish Kaushik Last Wish:</strong> बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था. दिवंगत एक्टर के भतीजे निशांत ने उनकी सभी अंतिम क्रियाएं की थी. वहीं सतीश कौशिक की अस्थियां भी हरिद्वार में विसर्जित कर दी गई हैं. हाल ही में निशांत कौशिक ने दिवंगत एक्टर की आखिरी ख्वाहिश का खुलासा किया जो अब अधूरी रह गई है. वहीं निशांत ने ये भी कहा कि वे अप अपने अंकल की लास्ट विश को पूरा करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या थी सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाहिश</strong><br />ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सतीश कौशिक के भतीजे निशांत ने उनकी आखिरी ख्वाहिश का खुलासा किया. निशांत ने बताया कि सतीश का सपना था कि उनका एक बहुत बड़ा स्टूडियो हो. निशांत ने कहा कि अब वे अपने चाचा की आखिरी विश को बोनी कपूर और अनुपम खेर की मदद से पूरा करेंगे. ये दोनों उनकी फैमिली जैसे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सतीश कौशिक</strong> <strong>के इस अधूरे काम को भी पूरा करेंगे निशांत<br /></strong>निशांत ने ये भी बताया कि उनके चाचा सतीश साल 2021 में आई फिल्म &lsquo;कागज&rsquo; का सीक्वल बना रहे थे. फिल्म की एडिटिंग का काम जारी था. अब जब सतीश इस दुनिया में नहीं है तो निशांत इस काम को भी पूरा करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सतीश कौशिक की मौत से टूट गई हैं बेटी और पत्नी</strong><br />वहीं निशांत ने ये भी बताया कि सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी पत्नी और बेटी वंशिका पूरी तरह से टूट गए हैं और उनकी लाइफ ठहर गई है. निशांत ने बताया कि दिवंगत एक्टर की पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका इस बात को मानने की कोशिश कर रही हैं कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वंशिका मेहमानों के सामने कुछ नहीं कहती लेकिन अकेले होते ही वह काफी अनकंफर्टेबल सी हो जाती है. निशांत ने ये भी कहा कि सतीश कौशिक काफी मजाकिया स्वभाव के थे. साथ ही वे कभी खाली बैठना भी पसंद नहीं करते थे. उन्हें काम करते रहना अच्छा लगता था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/when-katrina-kaif-reacted-on-linkup-with-akshay-kumar-koffee-with-karan-know-what-actress-said-2357309"><strong>’बेचारा बहुत इनोसेंट आदमी है…’, जब अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबर पर कैटरीना ने दिया था ऐसा रिएक्शन</strong></a></p>



Source link