Selfiee Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला 'दिवाला', 5 दिन में हुई महज इतनी कमाई



<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>Selfiee Box Office Collection Day</strong><strong>&nbsp;5</strong>:&nbsp;अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वहीं लेटेस्ट रिलीज&nbsp;&lsquo;सेल्फी&rsquo;&nbsp;ने भी एक्टर की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सेल्फी ओपनिंग डे से ही खराब परफॉर्म कर रही है और अब तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धराशाई हो चुकी है. फिल्म को सिनेमाघरों में बिल्कुल भी ऑडियंस नसीब नहीं हो रही है ऐसे में सेल्फी अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितना बिजनेस किया.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong><strong>&lsquo;</strong><strong>सेल्फी</strong><strong>&rsquo;</strong><strong>&nbsp;ने पांचवें दिन कितना किया बिजनेस<br /></strong>अक्षय कुमार और राज मेहता की जोड़ी ने गुड न्यूज जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी लेकिन सेकेंड टाइम ये जोड़ी पूरी तरह फेल हो गई और दर्शकों को अपनी हालिया रिलीज फिल्म&nbsp;<strong>&lsquo;</strong><strong>सेल्फी</strong><strong>&rsquo;</strong><strong>&nbsp;</strong>से लुभा नहीं पाई. बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो फिल्म बेहद कम कलेक्शन कर पाई है.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li style="font-weight: 400;">पहले दिन&nbsp;&lsquo;सेल्फी&rsquo;&nbsp;ने&nbsp;2.55&nbsp;&nbsp;करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था</li>
<li style="font-weight: 400;">दूसरे दिन &lsquo;सेल्फी&rsquo; की कमाई 3.80 करोड़ रुपये थी</li>
<li style="font-weight: 400;">तीसरे दिन&nbsp;&lsquo;सेल्फी&rsquo;<strong>&nbsp;</strong>ने&nbsp;3.90&nbsp;करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया.</li>
<li style="font-weight: 400;">चौथे दिन अक्षय कुमार की फिल्म महज 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई.</li>
<li style="font-weight: 400;">सैकलिन की रिपोर्ट के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक&nbsp;&nbsp;पांचवें दिन&nbsp;&lsquo;सेल्फी&rsquo;&nbsp;ने&nbsp;1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं.</li>
<li style="font-weight: 400;">&lsquo;सेल्फी&rsquo;&nbsp;का कुल कलेक्शन अब 12.70 करोड़ रुपये हो गया है.</li>
</ul>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong><strong>&lsquo;</strong><strong>सेल्फी</strong><strong>&rsquo;</strong><strong>&nbsp;150 करोड़ के बजट में हुई थी तैयार</strong><strong><br /></strong>&lsquo;सेल्फी&rsquo; अपने फर्स्ट वीकेंड में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हैरानी की बात ये है कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जैसे बड़े स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद फिल्म थिएटर में फुटफॉल लाने में नाकाम रही है. फिल्म में अक्षय-इमरान के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल प्ले किया है.&nbsp; बता दें कि &nbsp;&lsquo;सेल्फी&rsquo; मलायलम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. ओरिजनल फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी.&nbsp; वहीं 150 करोड़ के बजट में तैयार हुई &lsquo;सेल्फी&rsquo; का दिवाला निकल चुका है.&nbsp;</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;">वहीं अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे टाइगर श्रॉफ के साथ&nbsp; ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगें. अक्षय ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ‘हेरा-फेरी 3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/mahabharata-to-roadside-romeo-and-others-best-bollywood-animation-movies-on-youtube-and-others-ott-platform-2346602"><strong>अमिताभ की ‘महाभारत’ से लेकर करीना की ‘रोडसाइड रोमियो’ तक… OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies</strong></a></p>



Source link