Shah Rukh Khan Daughter: पापा की इस 'हरकत' का मज़ाक उड़ाती हैं सुहाना, शाहरुख ख़ान ने ख़ुद बताई इसकी वजह



<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Daughter:</strong> बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान शानदार एक्टर नहीं बल्कि एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ उनकी स्पेशल बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं है. कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया था कि बेटी सुहाना खान उनका मजाक उड़ाती हैं. किंग खान ने खुद इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था.<br />&nbsp;<br /><strong>शाहरुख खान का क्यों मजाक उड़ाती हैं बेटी सुहाना?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साल 2015 में इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ”मेरी बेटी मजाक उड़ाती है मेरा. जब मैं वो पहन लेता हूं, मुझे ट्विटर वालों ने एक हुडी दिया हुआ है बड़ा सा. वो पहनकर मैं बाहर जाता हूं और मेरी बेटी हंसती रहती है. मैं उसे कहता हूं क्यों? मैं उसके साथ ऐसे सात बार जा चुका हूं और हर बार ये बोलता हूं कि बेटा मैंने ये पहना हुआ हूं कुछ नहीं होगा. वो कहती है कि पापा आपके चलने के स्टाइल से लोगों को मालूम पड़ जाता है. सात बार जैसे ही मैने गाड़ी खोली, लोगों ने बोला वो देख शाहरुख खान आ गया और वहां से मुझे भागना पड़ा.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों के साथ बाहर जाना मुमकिन नहीं होता<br /></strong>शाहरुख खान ने आगे कहा, ”बहुत पर्सनल लाइफ जो है उसमें जरूर ऐसा होता है कि बच्चों के साथ जाना मुमकिन नहीं होता है. लेकिन कहा जाता है कि…जो मिला है, इस स्टारडम से और मैं ये बहुत ओपनली सालों से कहता रहा हूं कि मुझे अगर कहा जाए कि फिर से ये सब छिन जाएगा और ये मिलेगा तो मैं कहूंगा मैं यही जिंदगी जीऊंगा.”&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी सुहाना&nbsp;&nbsp;<br /></strong>आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर भी डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में<br /></strong>गौरतलब है कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, अब किंग खान अपनी अगली फिल्म जवान में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी है, जो इस साल के आखिर यानी दिसंबर में रिलीज होगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="’रिव्यू अच्छे पर कोई थिएटर देखने नहीं जा रहा..’…’, अनुभव सिन्हा ने ‘भीड़’ के फेलियर पर बयां किया अपना दर्द" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/anubhav-sinha-reaction-on-bheed-box-office-failure-says-there-is-nobody-in-the-theatres-2371936" target="_self">’रिव्यू अच्छे पर कोई थिएटर देखने नहीं जा रहा..’…’, अनुभव सिन्हा ने ‘भीड़’ के फेलियर पर बयां किया अपना दर्द</a></strong></p>



Source link