Shehzada: 'शहजादा भी रूल नहीं तोड़ सकता,' रॉन्ग साइड कार पार्किंग को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन की लगाई क्लास!



<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Traffic Police On Kartik Aryan:</strong> हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की नाम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. अपनी फिल्मों को लेकर कार्तिक आर्यन अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन फिलहाल किसी ओर वजह से कार्तिक का नाम चर्चा में बना हुआ है. रोड पर रॉन्ग साइड कार पार्किंग को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) की ओर से कार्तिक आर्यन को फिल्मी स्टाइल में नसीहत दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन को सिखाए ट्रैफिक नियम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की लैम्बोर्गिनी गाड़ी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए ये लिखा कि- ‘प्रॉब्लम ये थी कि, गाड़ी को गलत दिशा में पार्क किया गया है. आप ये भूल कभी ना करें और ये कभी ना सोचे कि शहजादे ट्रैफिक के नियमो का उल्लंघन कर सकते हैं.’हालांकि &nbsp;नंबर प्लेट को ब्लर कर दिया लेकिन इसके बावजूद कार के नंबर प्लेट को साफ तौर पर देखा जा सकता है. मुंबई पुलिस ने आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन के फिल्मों का नाम और डायलॉग का इस्तेमाल किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ फिल्मी पर्दे पर रिलीज की गई है. पुलिस की तरफ ट्वीट में एक्टर के नाम का जिक्र तो नहीं है. लेकिन कार की नंबर प्लेट बताती है कि गाड़ी कार्तिक आर्यन के नाम से रजिस्टर्ड है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Problem? Problem yeh thi ki the car was parked on the wrong side!<br />Don’t do the ‘Bhool’ of thinking that ‘Shehzadaas’ can flout traffic rules. <a href="https://twitter.com/hashtag/RulesAajKalAndForever?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RulesAajKalAndForever</a> <a href="https://t.co/zrokch9rHl">pic.twitter.com/zrokch9rHl</a></p>
&mdash; Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) <a href="https://twitter.com/MTPHereToHelp/status/1626916944552275974?ref_src=twsrc%5Etfw">February 18, 2023</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ हुई रिलीज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं बात की जाए कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘शहजादा’ के बारे में तो शुक्रवार को कार्तिक ‘शहजादा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘शहजादा’ ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब देखना की ये ही कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ &nbsp;(Shehzada) ओपनिंग वीकेंड पर कितने करोड़ का बिजनेस करती है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="&lt;strong&gt;Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला &lsquo;शहजादा&rsquo; का जादू! जानिए- Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए&lt;/strong&gt;" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/shehzada-box-office-collection-day-1-kartik-aaryan-kriti-sanon-2337227" target="_self"><strong>Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला &lsquo;शहजादा&rsquo; का जादू! जानिए- Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए</strong></a></strong></p>



Source link