Shehzada Box Office Collection: वीकेंड पर भी ‘शहजादा’ नहीं दिखा सकी कोई कमाल, संडे को महज इतने करोड़ का किया कारोबार



<p style="text-align: justify;"><strong>Shehzada Box Office Collection Day 2:</strong> &lsquo;भूल भुलैया 2&rsquo; की सुपर सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे और उन्हें हिट मशीन कहा जाने लगा था. हालांकि एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म &lsquo;शहजादा&rsquo; (Shehzada) को ऑडियंस का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. &nbsp;यहां तक कि वीकेंड पर भी फिल्म के लिए सिनेमाघरों में फुलफॉल कम रहा. चलिए जानते हैं कि &lsquo;शहजादा&rsquo; ने संडे यानी रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शहजादा का तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?</strong><br />कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म &lsquo;शहजादा&rsquo; (Shehzada) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस का ठंडा रिस्पॉन्स मिला. &lsquo;शहजादा&rsquo; ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. उम्मीद थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कारोबार करेगी लेकिन शनिवार को भी फिल्म ने भारत में सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं अब संडे यानी फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;शहजादा&rsquo; ने तीसरे दिन 7.30 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 19.95 करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>शहजादा&rsquo;</strong><strong> फिलहाल &lsquo;भूल भुलैया 2&rsquo;</strong><strong> से चल रही काफी पीछे<br /></strong>रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. &lsquo;शहजादा&rsquo; सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म &lsquo;अला वैकुण्ठपुरामुलू&rsquo; की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. कार्तिक आर्यन की &lsquo;शहजादा&rsquo; फिलहाल उनकी फिल्म &lsquo;भूल भुलैया 2&rsquo; से कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है. &lsquo;भूल भुलैया 2&rsquo; बॉक्स ऑफिस पर 55. 96 करोड़ रुपयो का कारोबार किया था. वहीं &lsquo;शहजादा&rsquo; इस आंकड़े से काफी दूर है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितने करोड़ कमा पाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/partner-to-coolie-no-1-and-others-best-comedy-movies-of-director-david-dhawan-on-ott-platform-2338772"><strong>’पार्टनर’ जैसी कॉमेडी मूवीज के दीवाने हैं तो ओटीटी पर मिस न करें डेविड धवन की ये फिल्में</strong></a></p>



Source link