Sholay Water Tank Scene: ऐसे लिखा गया था 'शोले' का वॉटर टैंक वाला पॉपुलर सीन, जावेद अख्तर ने सालों बाद सुनाया ये दिलचस्प किस्सा



<p style="text-align: justify;"><strong>Sholay Water Tank Scene:</strong> अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर ‘शोले’ आइकॉनिक हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे हर एज ग्रुप के लोगों ने पसंद किया. फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग्स तक लोगों के जेहन में आज भी है. इस मूवी को जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने मिलकर लिखा था और रमेश सिप्पी ने निर्देशन किया था. अब इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा के बारे में पता चला है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कार की बोनट पर लिखा था सीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शोले फिल्म का एक सीन है, जिसमें धर्मेंद्र शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं और जमकर हंगामा करते हैं. सीन में वीरू के रोल में धर्मेंद्र कहते हैं कि अगर उनकी शादी बसंती (हेमा मालिनी) से नहीं हुई, तो वह अपनी जान दे देंगे. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस सीन को जावेद अख्तर ने अपनी कार की बोनट पर जल्दबाजी में लिखा था. ये किस्सा खुद जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/MEguWN37m9Q" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लिखने के बाद दोबारा पढ़ा भी नहीं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ सालों पहले एंटरटेनमेंट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने बताया था कि, ‘मैंने सुबह कागज कलम लिया और मैं कार में एयरपोर्ट पर जा रहा हूं और उसमें लिख रहा हूं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी सीन मुकम्मल नहीं हुआ और मैंने कार से उतरकर बोनट पर कागज रखा और लिखते-लिखते उधर से आवाज आ रही है. वहां बोल रहे हैं कि आप चलिए, बॉर्डिंग पास दिखाइए. आपकी फ्लाइट मिस हो जाएगी नहीं तो. तो वो लिखकर मैंने अपने असिस्टेंट को दे दिया. दोबारा पढ़ा भी नहीं, वो सीन कार की बोनट पर कम्प्लीट हुआ है’.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शोले में इन सितारों ने किया काम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिल्म शोले का पानी टंकी वाला सीन चर्चा में रहा है. ऑडियंस ने इस सीन पर जमकर तालियां बजाई थी. इस मूवी में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के अलावा संजीव कुमार, जया बच्चन, अमजद खान और अन्य कई सितारों ने काम किया था. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: शाहरुख खान की राह पर सलमान खान, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए अपनाई ‘पठान’ की ये ट्रिक" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/salman-khan-kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-way-on-like-shah-rukh-khan-pathaan-read-here-2356276" target="_self">Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: शाहरुख खान की राह पर सलमान खान, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए अपनाई ‘पठान’ की ये ट्रिक</a></strong></p>



Source link