IND vs AUS 2nd Test, Shreyas Iyer Catch: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच में दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. इसमें टीम के ओपनर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़कर ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाने में मदद की. अय्यर के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अय्यर ने पकड़ा सीरीज़ का बेस्ट कैच
अय्यर के इस कैच को आप सीरीज़ का बेस्ट कैच कहे सकते हैं. यह वाक़या छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हुआ. इससे पहले चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने एक चौका मारा था. फील्डिंग कर रहे केएल राहुल की नज़रों के नीचे से चौका निकल गया. इसके बाद जडेजा की अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने पैडल स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन लेग गली में फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने बड़े शानदार तरीके इस गेंद को लपक, उन्हें चलता किया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फील्डिंग पर मौजूद श्रेयस अय्यर थोड़ा फाइन लेग की ओर आए और उन्होंने डाइव लगाते हुए कैच ले लिया. इस दौरान अय्यर के पास काफी कम वक़्त था, फिर भी उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए यह कैच पकड़ा.
#KLRahul doing his things and on other hand the great #shreyas Iyer caught a beauty.. #INDvsAUSTest #INDvsAUS #BGT2023 #BGT pic.twitter.com/LY8xYHAxKI
— Supreet Singh (@Supreet00443977) February 18, 2023
दूसरे दिन क्या रहा मैच का हाल
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम इंडिया को उनकी पहली पारी में 262 रनों पर आलआउट कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हुई थी. इसके बाद दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी कंगारू टीम ने दिन खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. इसमें ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें…