<p style="text-align: justify;"><strong>Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live Updates:</strong> कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपने इस रिश्ते को एक नया नाम देने वाले हैं. कपल लंबी डेटिंग के बाद आज अपने परिवार और करीबीयों की बीच सात फेरे लेगा. कियारा और सिद्धार्थ दोनों का ही परिवार 4 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंच गया था और शादी की रस्में शुरू हो गईं थी. आज दोनों की जिंदगी का स्पेशल डे है और दोनों एक दूजे संग सात जन्मों की कसमें खाने वाले हैं. कियारा के हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की महंदी लग चुकी है और उनके नाम का चूड़ा भी सज गया है. 6 फरवरी को कियारा-सिड की संगीत सेरेमनी हुई और दोनों ने ही अपने करीबीयों के साथ इस दिन को खास अंदाज में इंजॉय किया. इस दौरान सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था और उसकी जगमगाहट देखते ही बन रही थी. सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी को मीडिया की नजरों से दूर प्राइवेट करना चाहते थे इसलिए उन्होंने तैयारियों में लगे स्टाफ के लिए नो फोन पॉलिसी लागू की हुई है. इस समय कियारा और सिड की शादी के लिए करण जौहर, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अंबानी और अन्य जैसे करीबी दोस्त जैसलमेर में मौजूद हैं. साथ ही आज कई अन्य सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है. सिद्धार्थ और कियारा ने करीब 3 साल तक एक दूजे को डेट किया लेकिन कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया. अब दोनों शादी की तस्वीरों के साथ ही अपने रिश्ते को सबके सामने कुबूल करेंगे और फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लव स्टोरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीका और अन्य जगहों पर छुट्टियां मनाने से लेकर अपना नया साल एक साथ बिताने तक, सिड और कियारा ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की लेकिन उनकी तस्वीरें इस ओर इशारा करती थीं कि वो एक दूजे संग प्यार में हैं. वे पहली बार लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में मिले थे और आखिरकार अपनी पहली फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान करीब आ गए. कियारा ने ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, "हमने लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में बात करना शुरू किया. हम आकस्मिक रूप से मिले. मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगी."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
Source link
