Snapchat MY AI Chatbot: ओपन एआई का चैटबॉट जिस तरह से कम समय में पॉपुलर हुआ है उसे देखते हुए सभी टेक कंपनियां ऐसे ही चैटबॉट या एआई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. चैट जीपीटी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए टेक कंपनियां अपने-अपने प्लेटफार्म और सर्विसेस पर चैटबॉट को जोड़ रही हैं. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, और ओपेरा के बाद अब जल्द इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट पर भी यूजर्स को चैटबॉट की सुविधा मिलेगी. ऐप पर ‘MY AI’ नाम से चैटबॉट लाइव किया जाएगा. यूजर्स इस चैटबॉट को चैट सेक्शन के टॉप पर एक्सेस कर पाएंगे.
स्नैपचैट के सीईओ Evan Spiegel ने बताया कि ‘माइ एआई’ यानी चैटबॉट शुरुआत में स्नैपचैट प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए जारी किया जाएगा जो बाद में आम यूजर्स के लिए भी रोल आउट होगा. बता दें, स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स और अन्य चीजों में प्राथमिकता मिलती है. इसके लिए हर महीने 49 रुपये का भुगतान लोगों को करना होता है.
‘माय एआई’ चैटबॉट एक तरह से चैट जीपीटी की तरह ही है लेकिन स्नैपचैट पर आपको चैटबॉट में और ज्यादा रेस्ट्रिक्शन्स मिलेंगे यानी लिमिटेड चीजों की जानकारी ही आप चैटबॉट से ले पाएंगे जो स्नैपचैट की पॉलिसी और गाइडलाइन के हिसाब से होगी.
News Reels
इस काम में मिलेगी मदद
चैटबॉट के स्नैपचैट पर आ जाने से आप बेहतर तरीके से दोस्ती कर सकते हैं और अपनी पर्सनैलिटी में भी सुधार ला सकते हैं. आप चैटबॉट से दोस्ती के टिप्स या उसे कैसे बेहतर और मजबूत बनाया जाए इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फिर उस जानकारी से चीजों को अमल में ला सकते हैं. साथ ही आप जोक्स आदि दोस्तों के साथ शेयर करने में भी इसकी मदद ले सकते हैं. स्नैपचैट पर फिलहाल 750 मिलियन से भी ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
यह भी पढ़ें: MWC 2023 में लेनोवो के 2 लैपटॉप हुए लॉन्च, साथ में होम यूजर्स के लिए पेश हुआ ये खास मॉनिटर