WhatsApp Update: 2 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. आज हर व्यक्ति के फोन में ये ऐप्लीकेशन इंस्टॉल है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर ऐप में नए अपडेट और फीचर्स जोड़ता है. इस बीच ऐप को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो जल्द यूजर्स को अननोन नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंट करने का ऑप्शन देगा. यानी अगर किसी ऐसे नंबर से आपको कॉल आता है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव नहीं है तो वो कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएगी और आपको अलर्ट नहीं देगी. हालांकि इस कॉल को आप कॉल लिस्ट में जाकर जरूर देख सकते हैं.
ऐसा कई बार होता है कि अननोन नंबर से विशेषकर महिलाओं को एकाएक फोन आते हैं जिसके चलते उन्हें फोन या तो साइलेंट करना पड़ता है या स्विच ऑफ. इस सब से बचने के लिए वॉट्सऐप ये कमाल का फीचर ऐप में जोड़ने जा रहा है. वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि यूजर्स को सेटिंग के अंदर ये फीचर मिलेगा जहां वे कॉल को साइलेंट कर पाएंगे. इस फीचर की मदद से स्पैम कॉल को भी कम करने में मदद मिलेगी. ध्यान दें, ये फीचर ऑप्शनल है. आप चाहे तो इसे ऑन करें या रहने दे.
स्पैम कॉल या मैसेज आए तो ये काम बिल्कुल न करें
स्कैमर्स आजकल वॉट्सऐप के जरिए भी फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. यदि आपको कभी वॉट्सऐप पर अननोन नंबर से कोई मैसेज आता है तो उस पर विश्वास न करें और कभी भी अपनी निजी जानकारी डिस्क्लोज ना करें. विशेषकर बैंक डिटेल, पैन कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ी चीजें किसी भी परिस्थिति में शेयर न करें. स्कैमर्स लोगों को लालच देकर उनकी निजी जानकारी पहले इकट्ठा करते हैं और फिर फौरन उनके मेहनत की कमाई को उड़ा ले जाते हैं. ये सब आपके साथ न हो इसलिए सतर्क रहकर ऐप का इस्तेमाल करें और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें.
News Reels
हाल ही में टेबलेट पर लोगों को मिला है ये फीचर
वॉट्सऐप ने टेबलेट यूजर्स को बीटा के लेटेस्ट अपडेट में स्प्लिट पैनल व्यू का फीचर दिया है. इसके तहत जब यूजर्स टेबलेट में अपना वॉट्सऐप खोलेंगे तो उन्हें चैट लिस्ट तो दिखेगी ही साथ ही जिस व्यक्ति से वह चैट कर रहे होंगे वो विंडो भी बगल में होगी. यानी आपको बार-बार बैक आकर चैट लिस्ट में नहीं आना होगा. आप लेफ्ट में चैट लिस्ट को देख पाएंगे और राइट में चैट विंडो होगी. फिलहाल ये बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है जो धीरे-धीरे सभी को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज देखना है बहुत आसान, ये दोनों तरीके आयेंगे काम