SRK Family Photo: 'यार कितने खूबसूरत बच्चे हैं हमारे', गौरी खान की फैमिली फोटो पर SRK का कमेंट वायरल



<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan On Family Photo:</strong> सुपरस्टार शाहरुख खान शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. उनकी पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैमिली फोटोज या फिर वीडियोज पोस्ट करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक फैमिली फोटो की पोस्ट की थी, जिस पर अब शाहरुख खान ने ऐसा कमेंट किया है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरी खान ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पति शाहरुख खान और तीनों बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान के साथ नजर आ रही हैं. सभी ब्लैक आउटफिट्स में कमाल के दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा, ‘फैमिली जो घर बनाती है’. इस फोटो पर कमेंट करने से कमेंट करने से शाहरुख खान खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा, ‘यार हमारे बच्चे कितने सुंदर हैं गोरी’. शाहरुख खान के इस कमेंट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/bc85e0916a77159e58258d873a3b6b9a1680102346050612_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">मालूम हो कि शाहरुख खान और गौरी खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. शादी के 6 साल बाद आर्यन खान का जन्म हुआ था. इसके बाद सुहाना खान और सबसे छोटे लाडले अबराम खान का जन्म हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान की फिल्में</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि शाहरुख खान इस समय अपनी अगली फिल्म जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उनके अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे सितारे नजर आएंगे. ये एक एक्शन फिल्म है, जो जून के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘जवान’ का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा शाहरुख खान के पास डंकी फिल्म है जिसे राजकुमार हिरानी बना रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title="Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ" href="https://www.abplive.com/entertainment/ott/taj-divided-by-blood-fame-sandhya-mridul-as-jodha-bai-the-complete-education-qualification-watch-full-report-2370441" target="_self">Taj Divided by Blood फेम Sandhya Mridul हैं बहुत पढ़ी लिखी, जानें एकट्रेस की एजुकेशन के बारे में सबकुछ</a></strong></p>



Source link